13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर के कई प्रखंडों में फैला पानी, बाढ़ से कई गांवों का संपर्क टूटा, पलायन को मजबूर हुए लोग

प्रखंड में गंगा नदी के जल स्तर में एक सप्ताह से लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ आ गया है. यहां की सड़कों पर पानी फैल गया है, जिससे लाखों रुपये की फसल और सब्जी की खेती नष्ट हो गयी है. जल स्तर के वृद्धि होते ही बुधवार को अन्य सड़क मार्ग से संपर्क भंग हो सकता है.

बड़हरा/ शाहपुर (भोजपुर). प्रखंड में गंगा नदी के जल स्तर में एक सप्ताह से लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ आ गया है. यहां की सड़कों पर पानी फैल गया है, जिससे लाखों रुपये की फसल और सब्जी की खेती नष्ट हो गयी है. जल स्तर के वृद्धि होते ही बुधवार को अन्य सड़क मार्ग से संपर्क भंग हो सकता है. इधर, शाहपुर के कई गांवों के प्रमुख पथों पर बाढ़ का पानी चढ़ने के कारण प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. साथ ही आवागमन बाधित हो चुका है.

इन गांवों का टूटा संपर्क

पीपरपांती, बलुआ, पैगा, नेकनाम टोला, बखोरापुर, दुबे छपरा, हाजीपुर, शिवपुर, गुंडी, छोटका ईटहना, सलेमपुर समेत अन्य गांवों के बधार फैल गया है, वहीं सरैंया-केशोपुर पथ, लौहर-दूबेछपरा, बखोरापुर-लौहर पथ, नेकनामटोला पहुच पथ, दुर्गटोला- फरहदा पथ, दुर्गटोला-गजियापुर पथ, बिराहीपुर-पंडीतपुर लिंक पथ समेत अन्य पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है.

एक सप्ताह से डूबे हैं ये गांव

प्रखंड के हजारों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है. ऐसे में पिछले एक सप्ताह से बाढ़ से घिरे करीब सैकड़ों लोग अलग-अलग ठिकानों पर शरण लिए हुए हैं. सुहियां पंचायत के 100 के करीब लोगों ने सहजौली गांव के समीप शरण ले रखी. वहीं, प्रखंड के शाहपुर-करनामेपुर पथ एवं बिहिया चौरस्ता-गौरा पथ छोड़कर सभी सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है.

भागलपुर शहरी क्षेत्र में बढ़ रहा दबाव, कई मुहल्लों में घुसा पानी

भागलपुर. गंगा-कोसी व उसकी सहायक नदियों में पानी बढ़ने से कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में पानी फैलने लगा है. मुंगेर, लखीसराय व भागलपुर के शहरी क्षेत्र सहित कटिहार व पूर्णिया के नये इलाकों में पानी घुसने लगा है. कई जगहों पर सड़क टूटने से आवागमन बाधित हो गया है. लोग मचान पर रहने को विवश हैं.

पलायन को मजबूर लोग

भागलपुर के सबौर में बांध टूटने के बाद लोग पलायन कर रहे हैं. लखीसराय व मुंगेर में भी विकट परिस्थिति है. सुपौल में कोसी नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. लखीसराय के सूर्यगढ़ा से गैस गोदाम मोड़ होकर अकहा-कुरहा, सोनबरसा जगन सैदपुर आदि गांव जाने वाली सड़क अब चार फुट से अधिक ऊपर से बाढ़ का पानी बह रहा. भागलपुर के सबौर व नाथनगर में स्थिति खराब है. बाढ़ पीड़ित शहर में शरण लिये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें