22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime : गया एसएसपी से पैरवी कराने के नाम पर ठग लिए रुपये, वायरल हुआ ऑडियो

बिहार में एक और साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. गया के एसएसपी से किसी केस में पैरवी करने के नाम पर एक केस के वादी से बात करते हुए साइबर फ्रॉड करने वाले शख्स का ऑडियो वायरल हुआ था.

गया में साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है. इस बार ठग ने थाने के किसी मामले में गया एसएसपी से पैरवी कराने के नाम पर एक पीड़ित से ठगी कर लिया है. घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित ने वह ऑडियो वायरल कर दिया. ठग ने पीड़ित को झांसा में देने के लिए फर्जी कॉल कर यह दिखाया कि उसका सीधा परिचय गया एसएसपी हरप्रीत कौर से है. यही नहीं ठग ऑडियो में फर्जी तरीके से पीड़ित को यह दिखा रहा है कि एसएसपी से मेरी व्हाट्सएप कॉल पर बात होती है.

ठग ने एसएसपी से सीधी पहुंच होने का नाटक रचकर अपने अकाउंट में रुपये मंगवा लिए. मामले सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी. रामपुर थाना में एसएचओ रवि कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं चिह्नित साइबर फ्रॉड पटना के ईशान अमन की तलाश में पुलिस जुट गयी है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा है कि इस तरह के मामले में किसी से भी मेरी बात नहीं हुई है. सिर्फ मेरा नाम लेकर फ्रॉड पीड़ित व्यक्तियों से पैसा ठगी करने का गोरखधंधा चल रहा है. इस घटना को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति और उसके मोबाइल नंबर से पूरा डिटेल निकाल कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उसकी पहचान पटना के एमआइजी-03 सीबी ब्लॉक-14 फ्लैट नंबर 38 निवासी ईशान अमन के रूप में की गयी है.

गया पुलिस के पास पहुंचा था वायरल ऑडियो

जानकारी के अनुसार गया के एसएसपी से किसी केस में पैरवी करने के नाम पर एक केस के वादी से बात करते हुए साइबर फ्रॉड करने वाले शख्स का ऑडियो वायरल हुआ था. मामला मुफस्सिल थाना कांड संख्या 81/22 से जुड़ा था. इस वायरल ऑडियो में वादी पक्ष के अभिषेक नाम के व्यक्ति को कहा जा रहा है कि गया के एसएसपी हरप्रीत कौर से मेरी अच्छी पहचान है. एसएसपी से पैरवी कर तुम्हारा काम करवा देंगे, जिसके एवज में साइबर क्राइम के माहिर युवक द्वारा पीड़ित से 5 से 6 हजार रुपया ऑनलाइन पेमेंट भी कराया गया है.

Also Read: निगम कर्मियों के हड़ताल का 5वां दिन: शहर में पसरा कचरा, दुर्गंध से लोगों ने आने-जाने का बदला रास्ता
कुर्की जब्ती करा देने का दिया था झांसा

गौरतलब है कि जिस पीड़ित व्यक्ति की साइबर क्राइम करने वाले युवक से बात हो रही थी, उसका मामला गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक की हत्या से जुड़ा है. वायरल ऑडियो में पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है, कि रिश्तेदार जो ट्रैक्टर मालिक थे, उनकी हत्या अपराधियों द्वारा मानपुर क्षेत्र में कर दी गयी थी. इस मामले में थाना द्वारा कुर्की जब्ती नहीं की जा रही थी. इस ऑडियो में ठग द्वारा पीड़ित से एसएसपी हरप्रीत कौर की नजदीकी और एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल का हेड होने का परिचय अौर पैरवी करने का धौंस देकर पीड़ित से बात कर रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें