Bareilly Kidnapping News: उत्तर प्रदेश के बरेली के राधा माधव स्कूल के एक स्टूडेंट ने बुधवार सुबह अपहरण की फर्जी साजिश रची थी. वह स्कूल के गेट से निकलकर दोस्त से मिलने गया था. इसके बाद दो बाइक सवार लोगों के अपहरण का शोर मचा दिया. इससे पुलिस हरकत में आ गई.पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. इसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने ऐसी अफवाह न फैलाने की हिदायत दी. बोले, कुछ लोग बच्चों के अपहरण की झूठी अफवाह उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगों को अफवाह न फैलाने के लिए काउंसिलिंग की जा रही है. इसके बाद भी अफवाह फैलाने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी. इसके साथ ही स्टूडेंट का वीडियो भी जारी किया गया है.
शहर के कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया निवासी विपिन मिश्रा का पुत्र अनंत मिश्रा बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है.वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी स्कूल गया था.इसके बाद अनंत मिश्रा स्कूल के दूसरे गेट से निकलकर दोस्त मिलने बाहर आ गया. उसके कुछ देर बाद दो बाइक सवार लोगों के अपहरण करने की बात कहकर चीख पुकार मचा दी. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.उसके परिजनों ने बेटे की बात सही मानी. इसके पिता विपिन मिश्रा ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.इसके साथ ही पुलिस से शिकायत की. अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया. बिथरी थाना पुलिस और एसओजी ने जांच पड़ताल की. इसके साथ ही सीसीटीवी खंगाले. इसमें अनंत मिश्रा दोस्त से मिलने दूसरे गेट से जा रहा था. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की. इसमें मामला फर्जी निकला. इसके बाद स्टूडेंट को आगे से ऐसी हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया है.
Also Read: UP News: बरेली में स्कूल के गेट से छात्र के अपहरण की कोशिश, आर्मी जवान के आने पर बच्चे को छोड़ भागे बदमाश
स्टूडेंट का कहना था कि वह दोस्त को बुलाने गेट पर आया था. इसी दौरान बाइक सवार दो लोग मुंह पर कपड़ा डालकर ले जा रहे थे.आर्मी जवान के आने पर छोड़कर भाग गए. इससे पहले बरेली के एक प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों के अपहरण की अफवाह उड़ी थी. वह भी फर्जी मिली. इसके चलते पुलिस चौपाल लगाकर लोगों को अफवाहें न फैलाने की बात कह रही है. इस संबंध में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि बच्चे के अपहरण की सूचना फर्जी थी.एसएचओ को तुरंत जांच के लिए भेजा गया था. जांच में मामला फर्जी मिला है.आगे से अफवाह न फैलाने की बात कही.
Also Read: Bareilly News: बरेली के बड़ा बाईपास पर गरजा बीडीए का बुलडोजर, ग्रीन बेल्ट के तीन ढाबे ढहाएं
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद