पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. साथ ही शहीदों के परिजनों को सहायता राशि दी. वहीं, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राबड़ी आवास भी पहुंचे. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकत की. पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज पटना पहुंचे हुए है. इस दौरान उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में गलवान घाटी में शहीद जवानों के परिजन और हैदराबाद में हादसे का शिकार हुए मजदूरों को आर्थिक मदद दी. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी मुलाकात किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं. इसके बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राबड़ी देवी के आवास पर भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजद सुप्रिमो लालू यादव से मुलाकत की. लालू यादव ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. मुलाकात के दौरान लालू यादव की जो तस्वीरें सामने आई उसमें वो स्वस्थ और खुश दिखें.
बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव बुधवार को बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने उन्हें खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.