West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बुधवार को माकपा के कानून तोड़ो अभियान के दौरान पुलिस और सीपीएम कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई. जब कार्यकर्ता जिला प्रशासन कार्यालय की ओर बैरिकेड तोड़कर बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस के साथ सीपीएम कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी.
वामदलों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किया पथराव
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े. देखते ही देखते बर्दवान कर्जन गेट रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. प्रदर्शनकारियों के पथराव के जवाब में पुलिस ने पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले दागे.
Also Read: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को नहीं मिल रही राहत, 14 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे
बर्दवान में माकपा ने शहर में सविनय अवज्ञा का आह्वान
पूर्व बर्दवान जिला माकपा ने राज्य भर में व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ-साथ केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ बुधवार को सविनय अवज्ञा का आह्वान किया. बर्दवान के बड़नीलपुर चौराहे और बर्दवान स्टेशन पर हजारों वामपंथी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे. माकपा नेता अचिंत्य मालिक ने स्टेशन परिसर में संक्षिप्त बैठक को संबोधित किया. बड़नीलपुर में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बैठक को संबोधित किया.
सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
पूर्व बर्दवान के जिलाधिकारी कार्यालय की ओर दोनों ही स्थानों से सीपीएम की रैली निकली. इस दौरान जिला प्रशासन कार्यालय के समक्ष पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. पुलिस ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक विशाल बैरिकेड लगा दिया. सविनय अवज्ञा कार्यक्रम में माकपा समेत विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए हैं.
Also Read: अनुब्रत मंडल मामला: जज को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में बर्दवान का वकील गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस बल को किया गया था तैनात
कर्जन गेट क्षेत्र में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने दोनों जगह से जुलूस पहुंचा. सड़क पर पुलिस के बैरिकेड्स के साथ लोहे के बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगा दिये गये थे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. सभा मंच से सीपीएम के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने राज्य की तृणमूल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
दोहरी नीति अपना रही केंद्र सरकार: मोहम्मद सलीम
मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य में शासन कर रही पार्टी के सभी चोरों को गिरफ्तार किया जाये. मोहम्मद सलीम ने कहा कि राज्य में जहां भ्रष्टाचार व्याप्त है, वहीं केंद्र सरकार एक वर्ग का समर्थन कर रही है. जनविरोधी नीतियों पर केंद्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी