16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022: राजधानी में गणेश चतुर्थी की धूम, पंडालों और घर में पधारे गजाननजी

गणेश चतुर्थी आज, 31 अगस्त, दिन बुधवार से शुरू हुआ है. इस दिन पूरे धूमधाम से गणपति की पूजा की जाती है. यह उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाएगा. राजधानी रांची में गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. शहर में कई जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल सजाये गये हैं और श्रीगणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयी.

Ganesh Chaturthi 2022: बुधवार से गणेशोत्सव शुरू होने जा रहा है, जो अगले 10 दिनों तक चलेगा. इसे लेकर पूरी राजधानी में उल्लास दिख रहा है. शहर में कई जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल सजाये गये हैं और उनमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. बुधवार को ही इन पंडालों के खुल जायेंगे. वहीं, लोगों ने घरों में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाएं स्थापित करने की तैयारी की है. नौ सितंबर को अनंतचतुर्दशी के दिन इन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा.

डेढ़ दिन, ढाई दिन, पांच दिन और 10 दिन के होंगे अनुष्ठान

वै से तो विशेषकर महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन, अब इसकी व्यापकता बढ़ती जा रही है. राजधानी रांची में भी अब इस त्योहार की धूम देखने को मिल रही है. गणेशोत्सव को लेकर शहर के बाजारों में खासी रौनक दिख रही है. लोगों ने भगवान गणेश की प्रतिमाओं की जमकर खरीदारी की. मूर्तिकारों और पूजा दुकानों के अलावा सड़क किनारे सजायी गयी दुकानों में भी लोग प्रतिमाओं की खरीदारी करते दिखे.

घरों में लोगों ने स्थापित की श्रीगणेश की प्रतिमाएं

कोरोना काल के बाद इस वर्ष भव्य रूप से कई जगहों पर छोटे-बड़े पंडाल बनाये गये हैं, जिसमें गणपति की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी. इसलिए मूर्तिकारों के पास 15 फीट से अधिक साइज की प्रतिमाओं के ऑर्डर थे. जबकि बाजारों में 12 इंच से लेकर ढाई फीट की प्रतिमा बिकी. पूजा भंडार के संचालक अमित कुमार ने बताया कि श्रीगणेशजी की मूर्तियां लेने के लिए काफी लोग पहुंचे. मूर्तियां कोलकाता और सिल्ली से मंगायी गयी हैं. इसमें प्लेन मूर्ति 151-551 रुपये तक बिकी. जबकि वस्त्र व शृंगार वाले गणेशजी की मूर्ति 400-5100 रुपये तक बिकी. इसके अलावा मोदक स्पेशल तौर पर बनवाया गया, जो 600-700 रुपये प्रति किलो तक बिके.

डेढ़ दिन का अनुष्ठान करता है खानंदे परिवार

महाराष्ट्र से रांची आया खानंदे परिवार हर साल धूमधाम से गणेशोत्सव मनाता है. डॉ भूमिका बताती हैं कि नौ साल से रांची में हैं. हर साल धूमधाम से गणेश पूजा मनाते हैं. मुंबई में लोग अपनी इच्छानुसार डेढ़ दिन, ढाई दिन, पांच दिन और 10 दिन का गणेशोत्सव मनाते हैं. यहां रांची में डेढ़ दिन की पूजा रखते हैं. इसमें गणेशजी को मोदक और लड्डू का भोग लगाया जाता है. इस पूजा के लिए घर में करंजी और अनरसा खास तौर पर बनाया जाता है.

पांच साल से मना रहीं गणेशोत्सव

कांके निवासी डॉ प्राची सेलके बताती हैं कि नागपुर में उनका जन्म हुआ था. बचपन से ही वे वहां हर साल आयोजित होनेवाले सबसे बड़े गणेशोत्सव को देखती आयी हैं. शादी के बाद रांची आयीं और यहां पिछले पांच साल से गणेशोत्सव मनाती आ रही हैं. 10 दिनों तक सुबह शाम-पूजा व आरती में आस-पड़ोस के लोग भी शामिल होते हैं. इस बार पूजा स्थल की सजावट सामग्री खुद से तैयार की है. भगवान की प्रतिमा हरमू से लायेंगी.

इन जगहों पर स्थापित की गयी हैं सिद्धिविनायक की प्रतिमाएं

श्रीराम सेवा संघ अरसंडे, कांके ब्लॉक: समिति इस बार 11वां गणेशोत्सव आयोजित कर रहा है. पांच सितंबर तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ जागरण भी होगा. कोषाध्यक्ष मुन्ना कुमार सिंह ने बताया कि यहां प्रतिमा सात फीट की है. अमृत महोत्सव के थीम पर आयोजित इस आयोजन के लिए पंडाल को भारत के मानचित्र का प्रारूप दिया गया है. इसमें दो लाख से अधिक खर्च हो रहे हैं. प्रतिदिन यहां भगवान को लड्डू, खीर, हलवा, खिचड़ी और शीतल प्रसाद का भोग लगाया जायेगा.

नव युवक संघ गणेश पूजा समिति, चुटिया

समिति इस बार 25वां गणेशोत्सव मना रहा है. संरक्षक छत्रधारी महतो ने बताया कि काल्पनिक पंडाल में शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं. 10 दिनों तक चलनेवाली पूजा में प्रतिदिन अलग-अलग भोग लगाया जायेगा. इसमें 100 केजी लड्डू, 56 भोग, 1000 लीटर दूध से खीर, गणपति प्रसाद जिसमें फल से गणपति की प्रतिमा आदि रहेगी. पूजा में भंडारा, जागरण जैसे आयोजन भी होंगे. बुधवार को शाम 7:00 बजे उद्घाटन होगा

श्री गणेश पूजा समिति, डोरंडा

समिति की ओर से डोरंडा स्थित काली मंदिर रोड में चार दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. पांच पुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बुधवार सुबह 10:30 बजे पंडाल का उद्घाटन होगा. इस दौरान विधायक नवीन जायसवाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, श्री महावीर मंडल रांची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, दुर्गा पूजा महानगर के अध्यक्ष मुनचुन राय, हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा आदि मौजूद रहेंगे.

ओम श्री सिद्धिविनायक गणेश पूजा समिति

समिति की ओर से नगराटोली गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यह पांच सितंबर तक चलेगा. समिति के अध्यक्ष मोनू शुक्ला ने बताया कि पंडाल को महाराष्ट्र के सिद्धिविनायक मंदिर का स्वरूप दिया गया है. एक सितंबर को संध्या में गणपति महाराज की भजन संध्या, दो सितंबर को संध्या में महाआरती, तीन को भव्य भक्ति जागरण, चार को महाभोग और पांच को भव्य शोभायात्रा के साथ गणपति प्रतिमा का विसर्जन व विदाई होगी.

गजराज पूजा समिति, कचहरी रोड

समित की ओर से दो सितंबर तक गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पंडाल में मणिपुर के बौद्ध मंदिर का रूप दिया गया है. वहीं, कोलकाता के कारीगरों ने भगवान श्रीगणेश की 11.5 फीट की प्रतिमा तैयार की है. संयोजक शांतनु कुमार व अध्यक्ष विक्की वर्मा ने बताया कि आयोजन में करीब आठ लाख रुपये खर्च होंगे. 31 को उदघाटन के बाद पूजा अर्चना, महाआरती, भंडारा, जागरण सहित 51 किलो लड्डू का भोग लगाया जायेगा.

गणेश पूजा समिति, मेन रोड, रांची

समिति की ओर से गणेशोत्सव का यह आठवां वर्ष है. इस बार बंगाल के कारीगरों से काल्पनिक पंडाल तैयार कराया गया है. मूर्तिकार राजू पाल ने श्रीगणेश की 14 फीट की प्रतिमा तैयार की है. संयोजक संदीप मुखर्जी ने बताया कि आयोजन में 5.5 लाख का खर्च किया जा रहा है. 31 अगस्त को कलश स्थापना, एक सितंबर को भजन-कीर्तन, दो को भोग वितरण, तीन को अनाथालय में सामाजिक कार्यक्रम, चार को शोभायात्रा निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें