23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anjuman Islamia Election: चुनाव परिणाम घोषित, हाजी मोख्तार अहमद अंजुमन इस्लामिया के बने नये अध्यक्ष

अंजुमन इस्लामिया चुनाव (Anjuman Islamia Election) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अंजुमन इस्लामिया के नये अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद बने हैं. उन्होंने सोमवार को संपन्न हुए मतदान में निवर्तमान अध्यक्ष इबरार अहमद को हरा दिया था. हाजी मोख्तार को 781 वोट मिले, जबकि इबरार अहमद को 551 वोट मिले हैं.

Ranchi news: अंजुमन इस्लामिया चुनाव (Anjuman Islamia Election) में निवर्तमान महासचिव हाजी मोख्तार अहमद अध्यक्ष बने. उन्होंने सोमवार को संपन्न हुए मतदान में निवर्तमान अध्यक्ष इबरार अहमद को हरा दिया. हाजी मोख्तार को 781 वोट मिले, जबकि इबरार अहमद को 551 वोट मिले हैं. मंगलवार को हज हाउस में हुई मतगणना में उन्हें विजयी घोषित किया गया. इस चुनाव में टीम अमीन और टीम अमन के बीच मुकाबला था, जिसमें टीम अमन के सभी प्रत्याशी विजयी रहे.

प्रत्याशियों को बधाई देनेवालों का लगा तांता

इधर, मतगणना को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह था. लोग अपनी-अपनी टीम को जिताने में लगे हुए थे. जैसे-जैसे चुनाव परिणाम घोषित होने लगे, जीत रहे लोगों और उनके समर्थकों की खुशी देखते ही बन रही थी. चुनाव में जीत हासिल करनेवाले प्रत्याशियों को बधाई देनेवालों का तांता लग गया. समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लाद दिया. कई विजयी प्रत्याशियों ने विजय जुलूस भी निकाला.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड बदलते राजनीतिक हालात पर कांग्रेस आलाकमान सख्त, इस घटना ने दे दिया था संकेत

किस पद पर कौन जीता

  • अध्यक्ष : हाजी मोख्तार अहमद

  • उपाध्यक्ष : नौशाद, संयुक्त

  • सचिव : शाहिद

  • महासचिव : डॉ तारिक हुसैन

  • कार्यकारिणी सदस्य : शाहिद अख्तर टुकलू, अयूब राजा खान, लतीफ, नजीब, नकीब, शाहीन अहमद, नदीम, नूर आलम, खलील, साजिद उमर, वसीम व शहजाद.

Also Read: Exclusive: सरकार के इशारे पर काम करे रहे हैं स्पीकर, सदस्यता रहे या जाये लड़ते रहेंगे : बाबूलाल मरांडी

मौलाना आजाद के सपनों को पूरा करेंगे

अध्यक्ष चुने गये हाजी मोख्तार अहमद ने सभी मतदाताओं और अपने चाहनेवालों के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि हमलोगों सभी के प्रेम से इस चुनाव में जीत हासिल की है. हम मौलाना आजाद के सपने को पूरा करेंगे. साथ ही अंजुमन के अधूरे कार्य को पूरा कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मतदाताओं ने हमसे जो भी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं की हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें