गोपालगंज. शहर में आज कल दिन में तेज धूप और रात सर्द होने की वजह से लोग वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित होने लगे हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण बुखार, सर्दी-जुकाम और सास लेने में परेशानी व खांसी के मरीज बढ़ गये हैं. जिन लोगों की इम्युनिटी कम होती है, उन्हें सर्दी होने पर वह खांसी की चपेट में आ रहे हैं. गर्म और सर्द के कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से यह समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है. बुजुर्ग लोग इस बीमारी की चपेट में तेजी से आ रहे हैं.
सदर अस्पताल में मंगलवार को इस तरह के मरीजों से इमरजेंसी वार्ड फूल रहा. दो दर्जन मरीजों को सर्दी, बुखार व संस की परेशानी होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही से लोग मुसीबत में पड़ रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और इसके चलते सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों में सांस की परेशानी , सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायतें मिल रही हैं.
मरीजों की इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार मानना है कि दिन में तेज धूप, शाम में सिहरन और रात में ठंड के चलते तापमान में तेजी से आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है. इसके चलते सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़े हैं,खासकर सांस की परेशानी, अस्थमा और पेट के रोगियों को ज्यादा परेशानी आ रही है. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में पिछले एक सप्ताह में मरीजों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. ओपीडी में सबसे अधिक सर्दी और जुकाम के मरीज आ रहे हैं, इनमें सर्दी और जुकाम के मरीजों की संख्या है.
सिविल सर्जन डॉ.वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि इंफेक्शन से लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. डॉक्टर के परामर्श के अनुसार दवाइयां लें, सर्दी-जुकाम होने पर घर में रहें. पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं. विटामिन सी वाले फल खाएं जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.