गोपालगंज. जिले के बरौली, मीरगंज व कटेया नगर निकाय में चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं. नगर पर्षद गोपालगंज के फाइनल मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित कर दी गयी है. फाइनल सूची प्रकाशन का कार्य निबंधन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा किया गया है. इसके साथ ही मतदान केंद्रों के रूपरेखा को भी तैयार कर लिया गया है.
गोपालगंज नगर पर्षद के कुल 28 वार्डों को लेकर 72 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें तीन वार्डों में छह चलंत मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जहां पर नगर क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे. वहीं गोपालगंज नगर पर्षद में कोई ऐसा भवन नहीं है, जहां एक ही मतदान केंद्र बनाया गया है और नहीं कोई ऐसा ही भवन है, जहां चार मतदान केंद्र एक ही भवन में बनाये गये हों. छह चलंत मतदान केंद्रों के साथ ही 12 भवनों में दो-दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि 14 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां पर एक ही भवन में तीन-तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि गोपालगंज, बरौली, मीरगंज नगर पर्षद के साथ-साथ कटेया नगर पंचायत में भी चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी हैं, जबकि नवगठित हथुआ नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां काफी सुस्त पड़ी हुई हैं. बता दें कि गोपालगंज नगर पर्षद के 28 वार्डों के लिए 72 मतदान केंद्र बनाये गये है, जबकि बरौली नगर परिषद के 25 वार्डो को लेकर 47 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं मीरगंज के 26 वार्डों के लिए 45 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जबकि कटेया नगर पंचायत के 13 वार्डों को लेकर 21 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस प्रकार तीन नगर परिषद और कटेया नगर पंचायत मिलाकर कुल 92 वार्डो में 184 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मीरगंज और बरौली नगर पंचायत को उत्क्रमित कर नगर परिषद बनाया गया है. इसके बाद बरौली में नौ वार्डों की संख्या बढ़ गयी है. इसी प्रकार मीरगंज में वार्डों की संख्या 21 से बढ़ कर 26 हो गयी है. पूर्व में इन चारों नगर निकायों में 78 वार्ड थे. जो अब बढ़कर 92 हो गये है. बरौली नगर पर्षद के मतदान केंद्रों की फाइनल सूची का प्रकाशन चार सितंबर को होगा. उन्होने बताया कि नगरपालिका चुनाव 2022 के चुनाव की सभी तैयारियां जनसंख्या के आधार पर की जा रही हैं. मतदान केंद्र के निर्धारण तक का कार्य वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर किया गया है.
गोपालगंज नगर पर्षद के 28 वार्डों के 54 हजार 466 वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इसमें वार्ड के वार्ड पार्षद, नगर पर्षद उपाध्यक्ष, नगर पर्षद अध्यक्ष सहित 30 नगर प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे, जहां निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. वहीं मतदाता भी अभी से ही अपने पसंद के प्रत्याशी का चयन करने लगे हैं.