भागलपुर: नगरपालिका चुनाव-2022 (municipal election) में पार्षद, उपमुख्य पार्षद व मुख्य पार्षद के लिए अलग-अलग इवीएम का उपयोग किया जायेगा. इवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. पंचायत चुनाव की तर्ज पर इवीएम पर मतपत्र के रंग के अनुरूप स्टीकर लगाया जायेगा.
पांच सितंबर तक जिला स्तर पर निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था की जायेगी. 26 से 28 सितंबर तक जिले द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग से निर्वाचन सामग्री प्राप्त की जायेगी. मतदान दल को पहले चरण में आठ अक्तूबर और दूसरे चरण में 18 अक्तूबर को सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. पंचायत चुनाव की तरह ही पदवार मतपत्र रंग के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के लोगो के साथ वोटिंग कंपार्टमेंट तैयार किया जायेगा.
मतदान केंद्र पर मतदान के दिन मतदाताओं का सत्यापन एफआरएस के माध्यम से होगा. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी का प्रशिक्षण एक सितंबर तक, जिला स्तर पर इवीएम मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 10 से 12 सितंबर, जिला स्तर पर कार्मिकों व आइटीकर्मियों का तीन प्रशिक्षण 14 सितंबर से 15 अक्तूबर तक करने का निर्देश मुख्यालय के स्तर से दिया गया है. दो से पांच अक्तूबर तक दुर्गापूजा अवकाश रहने के कारण ससमय प्रशिक्षण संपन्न करने कहा गया है.
नामांकन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगा. महिलाकर्मियों वाले बूथ का निर्माण पिंक बूथ के रूप में किया जायेगा. युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की जायेगी.