Aligarh News: अलीगढ़ के रसलगंज चौराहे स्थित मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपी से पुलिस ने गहन पूछताछ की. पूछताछ में कई राज खुल कर सामने आए. अभी भी मामले को लेकर जनता में रोष व्याप्त है. मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने वाला आरोपी बिहार का रहने वाला है. आरोपी के पिता बिहार में चौकीदार हैं, तो मां ग्रहणी है. अन्य भाई बाइक मिस्त्री और राजमिस्त्री हैं. आरोपी एक फैक्ट्री में काम करता है. आरोपी ने मदरसे में शिक्षा प्राप्त की है. आरोपी पहले भी एक मजार में घुसकर ऐसी ही हरकत में पकड़ा गया था, जो मारपीट के बाद छोड़ दिया गया था.
भाजपा के पूर्व मेयर शकुंतला भारती, मानव महाजन, हिंदू जागरण मंच के पुष्पेंद्र जादौन, बजरंग बल के गौरव शर्मा आरोपी से मिले, तो उन्होंने कहा कि यह एक साजिश के तहत काम हो रहा है. कुछ दिन पहले गांधी पार्क पर हनुमान की मूर्ति भी छेनी हथौड़ी से ऐसे ही तिग्रस्त की गई थी पुलिस आरोपी को मानसिक अस्वस्थ करार दे रही है यह गलत है कारों की किसी के इशारे पर काम कर रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
रसलगंज के मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने की यह पहली घटना नहीं है. पिछले समय में अलीगढ़ के दुबे का पड़ाव तिराहा, दुबे का पड़ाव चौराहा, क्वार्सी आदि क्षेत्रों में भी इस तरीके की घटनाएं हुई हैं, जिसमें जो युवक पकड़ा गया, उसको भी मानसिक रोगी बताया गया था. दरअसल, 28 अगस्त की रात्रि को डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली थी कि रसलगंज चौराहे के पास मंदिर में एक युवक मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर रहा है, इस पर पुलिस लेपर्ड पहुंची. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. सुबह 29 अगस्त को जनता ने मंदिर में क्षतिग्रस्त हुई मूर्तियों को देखा, तो जमकर रोष व्यक्त किया. आरोपी ने मंदिर में मां सरस्वती, हनुमान, मां काली, भैरव बाबा, मां दुर्गा, शिव परिवार, राधाकृष्ण, मां गंगा, मां संतोषी, मां कैलादेवी, राम दरबार, शनिदेव, नवग्रह, साईं प्रतिमा को छेनी हथौड़े आदि से क्षतिग्रस्त किया था.
Also Read: अलीगढ़ में शिव मंदिर की मूर्तियों को युवक ने किया क्षतिग्रस्त, पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा