28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Brazil’s Lonely Man Of The Hole Died: दुनिया के सबसे अकेले आदमी की हुई मौत, 26 साल से अकेला था ये शख्स

Brazil's Lonely Man Of The Hole Died: दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति (Man Of The Hole) का निधन हो गया है जिसके बाद ब्राजील (Brazil) में अपनी जनजाति का ये आखिरी शख्स भी दुनिया छोड़ गया है.

Brazil’s Lonely Man Of The Hole Died: इस दुनिया के सबसे अकेले इंसान की मौत हो गई है. खबरों की मानें तो ब्राजील का ये इंसान अमेजन के वर्षावन (Amazon Rainforest) में अकेला रहता था. इस आदमी को मैन ऑफ द होल (Man of the Hole) के नाम से जाना जाता था. उसे ये नाम उसके गड्ढे खोदकर शिकार करने की आदत की वजह से दिया गया था.

26 साल से रह रहा था अकेला

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्‍स पिछले 26 सालों से तनारु (Tanaru Indigenous land) में रह रहा था. यह जगह ब्राजील के रोंडोनिया स्‍टेट में मौजूद अमेजन जंगल के आंतरिक इलाके में मौजूद है. बता दें कि साल 1988 में इत्तेफाक से ये एक वीडियो में दिखाई पड़ गया था. इसके बाद से इसे किसी ने नहीं देखा था. 26 साल से यह शख्स अकेला रह रहा था.

1996 में पहली बार दिखा था शख्स

रिपोर्ट की मानें तो उस शख्स को सबसे पहले साल 1996 में देखा गया था. उससे संपर्क साधने के लिए काफी कोशिशें की गईं, खाने का पार्सल रखा गया मगर वो शख्स कभी उसे नहीं अपनाता था. 23 अगस्त को शख्स की लाश एक झोपड़ी में मिली जिसमें वो रहा करता था. माना जाता है कि जनजाति के अन्य सदस्य 80 के दशक तक मर चुके थे. दावा किया जाता है कि मवेशी पालने वाले रैंचर्स ने जमीन की लालच में बड़ी संख्या में इस जनजाति के लोगों को मार डाला था.

ऐसे पड़ा द मैन ऑफ़ द होल नाम

दुनिया के सबसे अकेले आदमी की मौत हो गई है. ब्राजील (Brazil) में अपनी जनजाति का ये आखिरी शख्स भी दुनिया को अलविदा कह गया. इसी के साथ ही दुनिया से इस जनजाति का अस्तिव भी पूरी तरह से मिट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें