बिहार के गोपालगंज से एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल, अपनी पत्नी के प्यार में उसकी सारी ख्वाहिशें पूरा करने के लिए एक शख्श कमाने के लिए मुंबई गया हुआ था. वहीं, जब 6 माह जब मुंबई से कमाकर वह अपने घर आया तो, घर का ताला लगा हुआ था. आसपास के लोगों से जब व्यक्ति ने पूछताछ की तो पता चला कि घर में ताला बीते 6 माह से लगा हुआ है. इसके बाद पता चला की उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.
दरअसल, मामला थावे थाना क्षेत्र के थावे शिवस्थान गांव का है. यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति नंद जी गिरी बीते 6 माह पहले अपनी पत्नी की खुशी को पूरा करने के लिए कामने के लिए अपने दो बच्चें और बीबी को छोड़कर मुंबई गया हुआ था. पति के मुंबई जाते ही पत्नी घर में ताला बंद कर फरार हो गई. 6 माह के बाद जब नंद जी गिरी अपने घर वापस आया तो पता चला कि उसकी बीबी का पहले से ही किसी और के साथ चक्कर चल रहा था. मुंबई जाते ही वह भी घर में ताला लगाकर अपने दोनो बच्चे के साथ प्रेमी के साथ भाग गई. पीड़ित पति अब अपने बीबी-बच्चे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुआ कहा कि उसके भगाने में उसकी भाभी का ही हाथ हैं.
पीड़ित पति नंद जी गिरी ने बताया कि उसकी पत्नी ममता 6 माह पहले भाग गई थी. साथ में अपने 2 बच्चों को भी लेती गई है. अब वह 6 माह से पत्नी और बच्चों को खोज रहा है. नंद जी गिरी ने बताया कि मुझे अपने बच्चों की काफी याद आ रही है. अगर मेरी पत्नी आ जाए, तो मैं अभी भी उसे रखूंगा और पुराने जख्मों को भूल जाऊंगा. उसने अपनी पत्नी से घर वापस आने की गुहार लगाई है.
पीड़ित पति ने अपनी दु:खभरी कथा को सुनाते हुए कहा कि उसके मां-बाप की मौत बचपन में ही हो गई थी. उसकी बहन ने उसको पाल-पोष कर बड़ा किया. इस दौरान उसने फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. कुछ पैसे जमा होने पर वह वापस अपने घर आया हुआ था और फेरी कर मसाले बेचता था. आठ साल पहले उचकागांव प्रखंड के रघुनंदनपुर गांव निवासी शैलेंद्र महतो की बेटी ममता से उसकी आंखे चार हुई थी. इसके बाद उसने ममता के साथ शादी कर ली थी. उसके दो बच्चे भी हैं. नंद जी गिरी ने बताया कि शादी के बाद उसे लगा कि अब उसके जिंदगी की गाड़ी पटरी पर आ गई है. इसी बीच वह अपने परिवार कि जरूरतों को पुरा करने के लिए मुंबई गया हुआ था. इसी बीच उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है.