11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL News: बोकारो स्टील प्रबंधन से टूटी आस, जूनियर अफसर दे रहे धरना, भूख हड़ताल पर विस्थापित अप्रेंटिस संघ

BSL News: बोकारो इस्पात संयंत्र के स्थापना काल से ही मांगों को लेकर उबाल होता रहा है. कभी विस्थापित तो कभी मजदूर यूनियन के रूप में विरोध प्रदर्शन होता रहा है. लंबे समय से की जा रही मांग पर प्रबंधन की बेरूखी ने कई लोगों की आस तोड़ दी है. अब महात्मा गांधी के पदचिह्न पर आंदोलन का रूख किया गया है.

BSL News: बोकारो इस्पात संयंत्र के स्थापना काल से ही मांगों को लेकर उबाल होता रहा है. कभी विस्थापित तो कभी मजदूर यूनियन के रूप में विरोध प्रदर्शन होता रहा है. लंबे समय से की जा रही मांग पर प्रबंधन की बेरूखी ने कई लोगों की आस तोड़ दी है. अब महात्मा गांधी के पदचिह्न पर विश्वास कर आंदोलन का रूख किया गया है. सेक्टर 04 स्थित महात्मा गांधी चौक पर विस्थापित अप्रेंटिस संघ नियोजन को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहा है, तो दूसरी ओर बीएसएल के जूनियर अधिकारी वेतन विसंगति को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

कर्मियों से कम मिल रहा है अधिकारियों को वेतन

बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले जूनियर अधिकारी 37 दिन से धरना पर बैठे हैं. 2018-10 बैच के अधिकारियों की वेतन विसंगति को दूर करने करने के लिए अधिकारी सत्याग्रह की राह पर चल पड़े हैं. बताया कि 2007 में वेज रिवीजन हुआ था. नन एग्जीक्यूटिव को पांच साल के लिए 21 प्रतिशत एमजीबी बढ़ा, वहीं एक्जीक्यूटिव को 10 साल के लिए 30 प्रतिशत एमजीबी मिला. यहां तक ठीक है, लेकिन इसके बाद प्रमोशन का दौर आया. 2008-10 में नन एग्जीक्यूटिव का प्रमोशन एग्जीक्यूटिव के रूप में हुआ, लेकिन वेज रिवीजन के तहत एमजीबी को 21 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत नहीं किया गया. यह नौ प्रतिशत का नुकसान समय के साथ बढ़ता गया.

वेतन विसंगति की समस्या से हैं त्रस्त

अब स्थिति यह हो गयी है 2008-10 बैच के अधिकारी को कर्मियों से भी कम वेतन मिलता है. अधिकारियों की मानें तो बीएसएल में 600 कर्मियों को 2008-10 बैच में प्रमोशन मिला. इनमें से 250 लोग रिटायर हो गये. 350 अभी भी कार्यरत हैं, जो वेतन विसंगति की समस्या से त्रस्त हैं. कहा कि पिछले साल सितंबर में वेतन विसंगति को दूर करने संबंधित मांग को प्रबंधन ने स्वीकार किया था. दिसंबर 2021 में मसले का सुलझाने की बात कही गयी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मौके पर मोहन शाह, उपेंद्र प्रसाद, आरआर सिंह, संजय सिंह, विनय सिंह, मनोज कुमार सिंह, यूके सिंह, विनय कुमार सिंह, विजय कुमार व अन्य मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें