26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को मार गिराया

Jammu And Kashmir encounter सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया.

जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 3 आतंकवादियों को मार गिराया.

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया. पुलिस प्रवक्ता ने कहा, मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे.

Also Read: Accident in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 8 की दर्दनाक मौत, 3 घायल

मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल का एनआईए ने किया भंडाफोड, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार

एनआईए ने 29 अगस्त को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से चलाए जा रहे मादक पदार्थ-आतंकवाद मॉड्यूल के एक प्रमुख संचालक को गिरफ्तार किया. तंगधार के करनाह के अमरोही गांव निवासी 45 वर्षीय अब्दुल रऊफ बदन, 2020 में दर्ज मामले में गिरफ्तार होने वाला 12वां आरोपी है. बदन को अमरोही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से मादक पदार्थ, नकदी, हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति, सब्जी से लदे वाहनों में छुपाकर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर करता था काम

बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का प्रमुख संचालक है, जो पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था. बादल तंगधार और नियंत्रण रेखा पर अन्य स्थानों पर पाकिस्तानी आकाओं से मादक पदार्थों की खेप इकट्ठा करता था और मामले के अन्य आरोपियों को देता था. प्रवक्ता ने कहा कि मामला शुरू में कुपवाड़ा के हंदवाड़ा पुलिस थाने में 11 जून, 2020 को दर्ज किया गया था और उस वर्ष 23 जून को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था. एजेंसी पहले ही मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ जम्मू की एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें