Rupee vs Dollar: भारतीय रुपये के डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर संबंधी खबरों पर पीएम मोदी के वित्तीय मामलों के सलाहकार समिति के सदस्य (Member EAC to PM) संजीव सान्याल ने मंगलवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. संजीव सान्याल ने कहा कि डॉलर के साथ भारतीय रुपये की विनिमय दर अंतरराष्ट्रीय कारणों से कम हो रही है. उन्होंने कहा कि डॉलर दुनिया की हर करेंसी के मुकाबले ऊपर जा रहा है.
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा, मुझे लगता है कि विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल कर इस स्थिति पर नियंत्रित किया जाना चाहिए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यही कर रहा है, जो सही कदम है. बता दें कि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.5100 पैसे (-0.6377%) कमजोर होकर 79.4600 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, इससे पहले, सोमवार को रुपया कमजोर होकर अपने सर्वकालिक न्यूनतम स्तर 80.15 रुपये पर पहुंच गया था.
Spending for poor can be done in other ways too than in just one way (freebies). Populist freebies that are brought for political reasons must be stopped. Central & state govts & people should think about efficient use of country's resources: Sanjeev Sanyal, Member, EAC to PM pic.twitter.com/ZqcMNyDixf
— ANI (@ANI) August 30, 2022
वहीं, ईएसी टू पीएम के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि गरीबों पर खर्च करने का सिर्फ एक तरीका इन दिनों प्रचलन में है, वह है मुफ्त में उनपर खर्च करने का ऐलान किया जाना. संजीव सान्याल ने कहा कि ऐसा करने के अलावा गरीबों पर खर्च करने के अन्य तरीके भी है, जिनको प्रचलन में लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से लाई जाने वाली लोकलुभावन मुफ्तखोरी बंद होनी चाहिए. संजीव सान्याल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों तथा लोगों को देश के संसाधनों के कुशल उपयोग के बारे में सोचना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.