24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kamal R Khan: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये केआरके, विवादित ट्वीट के चलते मुश्किल में फंसे

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बोरीवली कोर्ट ने कमाल राशिद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें 2020 में उनके विवादास्पद ट्वीट पर आज मुंबई में मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था" राहुल ने एफआईआर में कहा था कि कमाल आर खान नाम का शख्स सोशल मीडिया पर लगातार नफरत फैला रहा है.

अभिनेता कमाल आर खान उर्फ केआरके को साल 2020 में किये गये एक कथित मानहानिकारक ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. उन्हें सोमवार देर रात खान को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. अब लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, केआरके को बोरीवली अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि केआरके के खिलाफ साल 2020 में अपने विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के चलते प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिकायत 30 अप्रैल 2020 को युवा सेना नेता राहुल कनाल की एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी. उनका आरोप है कि केआरके ने अपने ट्वीट से दिवंगत इरफान खान और ऋषि कपूर के प्रति “नफरत” फैलाई.

14 दिन की न्यायिक हिरासत में KRK

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बोरीवली कोर्ट ने कमाल राशिद खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें 2020 में उनके विवादास्पद ट्वीट पर आज मुंबई में मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था” राहुल ने एफआईआर में कहा था कि कमाल आर खान नाम का शख्स सोशल मीडिया पर लगातार नफरत फैला रहा है. उन्होंने कहा था, “वह देशद्रोही नाम की एक फिल्म के साथ बॉलीवुड में आए और वास्तव में एक की तरह अभिनय कर रहे हैं. जब दुनिया एक महामारी से गुजर रही है, मैं उनके अमानवीय व्यवहार और जीवन के सभी क्षेत्रों में नफरत फैलाने को नहीं समझ सकता.”

ऋषि कपूर के बारे में बकवास कर रहे हैं

शिकायतकर्ता ने कहा कि केआरके दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने शिकायत में कहा, “भारत के गौरव इरफान खान के निधन के बाद, वह उन पर घटिया दावे और बयानबाजी कर रहे हैं. वह वरिष्ठ अभिनेता दिवंगत ऋषि कपूर के बारे में भी बकवास कर रहे हैं.”

पीएम मोदी से किया था आग्रह 

उन्होंने यह भी कहा कि केआरके देश में नहीं हैं और उन्होंने पीएम मोदी से उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था, “यह व्यक्ति निश्चित रूप से हमारे देश में नहीं है. मैं हमारे प्रधानमंत्री से उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505, 504, 501, 188, 117, 121 और 153 (ए) के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह करना चाहता हूं.”

Also Read: Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए
मुंबई हवाई अड्डे पर किया गया गिरफ्तार

बता दें कि, मलाड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई से आने के बाद सोमवार देर रात खान को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कथित ‘‘मानहानिकारक” ट्वीट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. अधिकारी ने बताया कि केआरके के खिलाफ पहले ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया था. अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस को सोमवार को उनके आने की जानकारी मिली और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. केआरके ने 2016 में दावा किया था कि उन्हें फिल्म निर्माता करण जौहर की एक फिल्म के पक्ष में ट्वीट करने के लिए पैसे दिए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें