15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold और लोहे के बाद बिहार के जमुई में मिलेगा काला हीरा, चापानल के बोरिंग में मिला बड़ा स्रोत..

जमुई में सोने और लोहे के बाद कोयले का भंडार मिलने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोयले के भंडार की जानकारी लोगों को तब हुई जब वहां एक सरकारी बोरिंग का काम हो रहा था. बोरिंग में 50 फीट जाने के बाद कोयले का अंश आने लगा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है.

बिहार के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. जमुई में सोने और लोहे के बाद कोयले का भंडार मिलने का दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां जलापूर्ति व्यवस्था के लिए सरकारी डीप बोरिंग का काम चल रही था. बोरिंग में 50 फीट नीचे जाने के बाद कोयले का अंश मिलने लगा. कोयला निकलने के बाद ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन भी हैरान रह गया. इसे लेकर भूत्व विभाग के भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही प्रशासन भी अलर्ट हो गयी है.

पीएचडी विभाग करा रहा था बोरिंग

बताया जा रहा है कि जमुई के बरहट प्रखंड के भट्ठा गांव में लोगों के पीने की पानी के समस्या का समाधान करने के लिए पीएचडी विभाग के द्वारा बोरिंग का काम शुरु किया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले सामान्य मिट्टी और पानी आ रहा था. बोरिंग मशीन से की जा रही थी. ऐसे में डीप जाते ही मिट्टी काली हो गयी. फिर बोरिंग के मैटेरियल में कोयले का अंश मिलने लगा. इसके बाद काम को रोककर प्रशासन को खबर दी गयी. लोगों ने बताया कि पहले सोना और लोहा मिलने के कारण गांव में कोयला मिलने की संभावना ले लोग उत्साहित हैं.

पहले भी डीप बोरिंग में मिला है काला पत्थर

ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में डीप बोरिंग नहीं हुआ करती थी. मगर हाल के दिनों में लोगों ने डीप बोरिंग शुरु कर दी है. 50 फीट से ज्यादा की बोरिंग होने पर कई लोगों ने काली मिट्टी और काला पत्थर मिलने की बात की है. भट्टा गांव के सादे कोड़ा ने बताया कि गांव में जब भी चापानल के लिए बोरिंग हुआ तब यही देखने को मिला है. 40 से 50 फीट की गहराई से कोयला मिलना शुरू हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग में निकलने वाला काला पत्थर कोयला ही है क्योंकि वो जलाने पर कोयले की तरह ही जलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें