बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार (BJP MLC Devesh Kumar) के शराब पीने की पुष्टि हो गई है.पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार के ब्लड रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. उनके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई होगी.
बताते चलें कि सात जुलाई को पटना में एक सड़क दुर्घटना को लेकर एमएलसी देवेश कुमार को थाना लाया गया था. पुलिस ने जब उन्हें थाना लेकर आयी थी उस वक्त उनपर शराब पीने का आरोप लगा था. लेकिन, उन्होंने ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था.फिर उनकी थाने पर ब्लड सैंपल लिया गया था. इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद पटना पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर कर अब आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है.
बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार के डॉक्टर मित्र संजय चौधरी की गाड़ी सात जुलाई को अटल पथ पर दूसरी गाड़ी से टकरा गई थी.इसकी सूचना मिलने पर वो रात में ही मामले को शांत करवाने वहां पहुंच गए. वहां पर उनकी कुछ लोगों से उनकी कहा सुनी हो गई.कहा सुनी का युवकों ने वीडियो बनाकर देवेश कुमार पर शराब पीने का आरोप लगाया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया. इस बीच पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी. फिर उनका ब्लड टेस्ट कराया गया था. जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है. बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ब्रेथ एनालाइजर से जांच नहीं करायी थी. उनका कहना था कि इससे कोरोना का इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. वो पुलिस के साथ पीएमसीएच जाकर अपना खून और पेशाब का सैंपल दिया था.