18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dumka News: अंकिता हत्याकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, पीड़िता के परिवार को सुरक्षा देने का निर्देश

Dumka News|Ankita Murder Case|खंडपीठ ने मीडिया रिपोर्ट्स पर इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे जनहित याचिका (PIL) में तब्दील कर दिया. हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि यह घटना अमानवीय है. प्रशासन को ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.

Dumka News|Ankita Murder Case|झारखंड की उपराजधानी दुमका में हुई अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case Dumka) का झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने मंगलवार (30 अगस्त 2022) को स्वत: संज्ञान लिया. हाईकोर्ट ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक और दुमका एसपी को निर्देश दिया है कि तत्काल अंकिता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाये. साथ ही कहा कि जल्द से जल्द अनुसंधान कर इस मामले में चार्जशीट दाखिल करें.

दुमका की घटना अमानवीय: चीफ जस्टिस

चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन (Chief Justice Dr Ravi Ranjan) और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद (Justice Sujit Narayan Prasad) की खंडपीठ ने मीडिया रिपोर्ट्स पर इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे जनहित याचिका (PIL) में तब्दील कर दिया. हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि यह घटना अमानवीय है. प्रशासन को ऐसी घटनाओं में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए.

Also Read: Jharkhand: सीआईडी डीएसपी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम पहुंची दुमका, पीड़िता के घर से सैंपल कर रही जमा
देवघर एम्स में बर्न वार्ड है या नहीं

खंडपीठ ने सरकार से सवाल किया कि क्या देवघर में बर्न वार्ड नहीं है? कोर्ट ने कहा कि देवघर में एम्स (Deoghar AIIMS) है. क्या वहां ऐसी घटनाओं में घायल मरीजों के इलाज के लिए इंतजाम हैं? देवघर स्थित एम्स में बर्न वार्ड (Burn Ward at Deoghar AIIMS) है या नहीं. सरकार से इस मामले में कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए कहा है.

रिपोर्ट- राणा प्रताप सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें