19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में डेंगू की चपेट में आये 94 लोग, सबसे ज्यादा इस जिले से

झारखंड में डेंगू की चपेट में इस साल 94 लोग आये है. सबसे ज्यादा रांची में 354 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें 52 डेंगू संक्रमित मिले. य‍े जानकारी राज्य वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग ने दी है. साल 2021 में 220 लोग डेंगू से संक्रमित पाये गये थे.

रांची: राज्य वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग ने बताया है कि इस वर्ष 2022 (जनवरी से जुलाई तक) में डेंगू की चपेट में 94 लोग आये हैं. अब तक राज्य में 674 संदिग्ध डेंगू पीड़ित लोगों के सैंपल की जांच हुई है. इसमें 94 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सबसे ज्यादा रांची में 354 सैंपल की जांच की गयी, जिनमें 52 डेंगू संक्रमित मिले. यह भी बताया गया है कि वर्ष 2021 में करीब 1200 सैंपल की जांच की गयी थी, जिसमें 220 लोग डेंगू से संक्रमित पाये गये थे.

वर्तमान में एक भी डेंगू से पीड़ित मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. इधर,बरसात और मच्छर जनित बीमारी के फैलाव की संभावना को देख राज्य वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 130 कॉम्युनिटी वॉलेंटियर्स को प्रशिक्षित किया गया है. राज्य वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग द्वारा भले ही कहा जा रहा है कि डेंगू का एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है, लेकिन पारस अस्पताल में एक राजनेता को डेंगू होने पर भर्ती किया गया है.

मॉनसून में मच्छर जनित बीमारी की संभावना बढ़ जाती है. सतर्कता के निर्देश दिये गये हैं. प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर जागरूक कर रहे हैं. डेंगू का अभी कोई संक्रमित नहीं है.

डॉ अनिल कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी वीवीडी

रिम्स पहुंची सीटी स्कैन मशीन, एक-दो दिन में इंस्टॉल कर दी जायेगी

रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में स्थापित करने के लिए नयी सीटी स्कैन मशीन शनिवार शाम रिम्स पहुंच चुकी है. विभाग में पहले से चिह्नित जगह पर सीटी स्कैन मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पुरानी मशीन को हटाकर वहां की आधारभूत संरचना को दुरुस्त किया जा रहा है. संभवत: एक-दो दिन में मशीन को वहां स्थापित कर दिया जायेगा. उम्मीद है कि सितंबर में इस नयी मशीन से मरीजों की जांच शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि रिम्स में पिछले तीन साल से सीटी स्कैन की जांच बंद है, क्योंकि मशीन खराब है. मशीन के आने के बाद जांच शुरू होने के साथ ही शिक्षण कार्य भी शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें