KRK Arrested: फिल्म अभिनेता और फिल्ममेकर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है. कमाल अक्सर फिल्म के रिव्यूज देते रहते है. साथ ही एक्टर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते रहते है. इस बीच उन्हें लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. मलाड पुलिस ने केआरके को गिरफ्तार कर लिया है. आज एक्टर को बोरीवाली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
केआरके अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर मुश्किल में फंस गए है. मलाड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुबई से आने के बाद सोमवार देर रात खान को मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कथित ‘मानहानिकारक’ ट्वीट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. अधिकारी ने बताया कि केआरके के खिलाफ पहले ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया था.
Maharashtra | Kamal Rashid Khan arrested by Malad Police over his controversial tweet in 2020. He was arrested after he landed at Mumbai Airport. He will be presented before Borivali Court today: Mumbai Police
(Pic – Khan's Twitter account) pic.twitter.com/7gjG3sZ43G
— ANI (@ANI) August 30, 2022
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ 2020 में विभिन्न भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) तथा 500 (मानहानि के लिए सजा) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अधिकारी ने बताया कि शहर की पुलिस को सोमवार को उनके आने की जानकारी मिली और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. खान ने 2016 में दावा किया था कि उन्हें फिल्म निर्माता करण जौहर की एक फिल्म के पक्ष में ट्वीट करने के लिए पैसे दिए गए थे. हालांकि ये पहली बार नहीं है कि केआरके अपने ट्वीट को लेकर मुश्किल में फंसे है. केआरके के अधिकांश ट्वीट उनको मुसीबत में डाल देते है, लेकिन फिर भी वो अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते.
केआरके की फिल्में
केआरके बॉलीवुड फिल्मों के साथ- साथ हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके है. केआरके मुन्ना पांडे बेरोजगार, देशद्रोही, एक विलेन दिखे थे. इसके अलावा कमाल बिग बॉस 3 में भी आ चुके है.