26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITII के इनोवेटिव आइडिया को मिलेगा झारखंड टूल रूम का सहयोग

झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची चैंपियन योजना-2022 के तहत आइटीआइआइ के इनाेवेटिव आइडिया को सहयोग करेगा. केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमइ) ने आइटीआइआइ की शिक्षक शालिनी महतो और साकेत कुमार के इनोवेटिव आइडिया का चयन किया था.

Ranchi news: झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची चैंपियन योजना-2022 के तहत आइटीआइआइ के इनाेवेटिव आइडिया को सहयोग करेगा. केंद्र सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमइ) ने आइटीआइआइ की शिक्षक शालिनी महतो और साकेत कुमार के इनोवेटिव आइडिया का चयन किया था. सोमवार को एमओयू कर यह तय किया गया कि इनक्यूबेशन कंपोनेंट ऑफ एमएसएमइ इनोवेटिव स्कीम के तहत दोनों के आइडिया को 15 लाख रुपये या प्रोजेक्ट के खर्च का 85% रकम की फंडिंग की जायेगी.

प्रो शालिनी महतो ने बताया कि प्रोजेक्ट डिप्रेशन से बढ़ती समस्याओं से निजात देने पर आधारित है. इसके तहत ऐसा यंत्र तैयार किया जायेगा, जिसे किसी व्यक्ति को पहनाकर उसके अवसाद (डिप्रेशन) की स्थिति को मापा जा सकेगा. वहीं, साकेत कुमार ने अपने प्रोजेक्ट आइडिया को साझा करते हुए यूनिक फिल्टर की जानकारी दी. इसकी मदद से पानी में मौजूद अर्सेनिक को हटाया जा सकेगा. बताया कि फिल्टर का सफल ट्रायल झारखंड सरकार के सहयोग से साहिबगंज में हो चुका है. दोनों ही आइडिया को टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी आशुतोष मिश्रा, आशीष कृष्णन व अन्य मौजूद थे.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

  • सीयूइटी पीजी-2022 की परीक्षा एक से 12 सितंबर तक. एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले चरण में एक, दो व तीन सितंबर की परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हुआ है.

  • एनटीए की ओर से सीयूइटी-यूजी 2022 की छठे फेज की अंतिम दिन की परीक्षा 30 अगस्त को आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में 2.86 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.

यूजी नीट : आज से आंसर-की को कर सकेंगे चैलेंज

एनटीए की ओर से यूजी नीट 2022 का रिजल्ट सात सितंबर को जारी होगा. इससे पूर्व मंगलवार, 30 अगस्त को यूजी नीट 2022 का प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगी. आंसर-की के साथ ओएमआर शीट की प्रति और विद्यार्थियों की ओर से दिये गये उत्तर की प्रति भी जारी किया जायेगा. परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थी प्रोविजनल आंसर-की देख अपने रेस्पांस को चैलेंस कर सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को दो दिन का समय मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें