22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : कोयला चोरी को लेकर ग्रामीणों व CISF जवानों के बीच झड़प, पथराव व Firing के बाद लाठाचार्ज

Jharkhand News : धनबाद जिले के बस्ताकोला में आउटसोर्सिंग में कोयला चोरी को लेकर चांदमारी बस्ती में सोमवार की शाम ग्रामीणों और सीआइएसएफ जवानों के बीच झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. इस दौरान सीआइएसएफ ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की. उससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी.

Jharkhand News : धनबाद जिले के बस्ताकोला में आउटसोर्सिंग में कोयला चोरी को लेकर चांदमारी बस्ती में सोमवार की शाम ग्रामीणों और सीआइएसएफ जवानों के बीच झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. इस दौरान सीआइएसएफ ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की. उससे ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी. जवानों ने चांदमारी एवं विक्ट्री बस्ती में जाकर लाठीचार्ज किया. उससे छोटू भुइयां, सुमंती देवी, लता देवी, प्रदीप तुरी, पाना साव आदि घायल हो गये. वहीं छोटू भुइयां को पकड़कर जवान अपने साथ ले गये. लाठीचार्ज से ग्रामीण उग्र हो गये. ग्रामीणों ने सीआइएसएफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि जवानों ने कोयला चोरों को नहीं पकड़ कर निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया है. महिलाओं व बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. कोयला चोरी सीआइएसएफ की मिलीभगत से होती है.

सोमवार की शाम दर्जनों बाइक सवार कोयला चोर बस्ताकोला आउटसोर्सिंग परियोजना में घुस कर कोयला चोरी कर रहे थे. तभी सीआइएसफ का गश्ती दल पहुंचा. गश्ती दल को देख कोयला चोर बाइक से बस्ती की ओर फरार हो गये. उसके बाद गश्ती दल कोयला चोरों को खदेड़ते हुए बस्ती की ओर पहुंचा, जहां कोयला चोरों व सीआइएसएफ जवानों के बीच झड़प शुरू हो गयी. इसी दौरान सीआइएसएसफ जवानों ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की. सीआइएसएफ को हावी होता देख पथराव करते हुए बाइक सवार कोयला चोर फरार हो गये. इससे गुस्साए जवान इंस्पेक्टर जेएल मीणा के नेतृत्व में बस्ती में घुसकर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. जवानों ने जिसे पाया, उसकी पिटाई की. इसी दौरान ग्रामीणों ने भी गोलबंद होकर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों को गोलबंद होता देख करीब तीन टन कोयला जब्त कर जवान लौट गये.

घटनास्थल को लेकर झरिया और धनसार पुलिस एक दूसरे का क्षेत्र बताकर अपना पल्ला झाड़ने में लगे रहे. ग्रामीणों को जिस स्थान पर सीआइएसएफ जवानों द्वारा पीटा गया. वह धनसर थाना क्षेत्र है. बावजूद इसके ग्रामीणों द्वारा पिटाई की शिकायत करने पर धनसार पुलिस ने अपना क्षेत्र न बताकर मामले को टाल दिया. वहीं ग्रामीण झरिया थाना गश्ती दल का इंतजार करते रहे. सीआइएसएफ ने जिसे रास्ता में पाया, पिटाई की. चांदमारी लाइन किनारे एक डिस्पेंसरी में अपनी पत्नी का इलाज कराने आये छोटू कुमार भुइयां को जमकर पिटाई कर दी. इससे मरीज भी भागने लगे. छोटू को अपने साथ ले गये. वहीं बकरी चरा कर वापस आ रहे कल्लू मियां और अपने घर के पास बैठी सुमंती देवी, लता देवी, प्रदीप तुरी, पाना शाह की पिटाई कर दी. ग्रामीण गिड़गिड़ाते रहे कि हम लोग कोयला चोर नहीं हैं, पर सीआइएसएफ ने एक न सुनी. लाठियां बरसाती रही.

बस्ताकोला एरिया के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर जेएल मीणा का कहना है कि बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी है. पथराव से हमारे जवान को भी चोटें आयी हैं. थाना में घटना की शिकायत की जायेगी. धनसार थाना इंस्पेक्टर राजकुमार का कहना है कि घटनास्थल धनसार थाना क्षेत्र में नहीं पड़ता है. झरिया थाना इंस्पेक्टर पीके झा का कहना था कि घटनास्थल धनसार थाने में पड़ता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें