हाल के दिनों में बिहार में देसी शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद प्रशासन के द्वारा शराब बनाने और बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस बीच सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के इलाके से देसी शराब बनाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो बिहटा थाना क्षेत्र के एक मुसहरी का बताया जा रहा है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो का पुष्टि नही करता है. बताया जा रहा है कि अभी भी पटना के आसपास कई ऐसे स्थान हैं जहां लोग देसी शराब बना रहे हैं. मगर राज्य की पुलिस भी जानकर अनजान बनी रहती है. इस तरह के कई वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं.
वायरल वीडियो में बताया जाता है कि कुछ मुसहरी की महिलाएं देसी शराब को चूल्हे पर शराब बनाने का सामग्री चढ़ाई हुई है. इसमें महिलाएं बड़ी ही आसानी से देसी शराब बनाती हुई नजर आ रही है. यह तस्वीर यह बताने के लिए काफी है कि शराब हर जगह खुलेआम बन रहा है. बिहटा थाना क्षेत्र में यह आम बात जैसी हो गई है. यहां पर लगभग हर मुसहरी एवं सोन नदी के किनारे खुलेआम देसी शराब बनाए जा रहे हैं. पुलिस खानापूर्ति के लिए जगह-जगहों पर छापेमारी करती है. लेकिन छापेमारी के बाद फिर से शराब बनने लगते हैं.
वायरल वीडियो के बाद से लोगों ने सवाल खड़े कर दिए है कि शराबबंदी वाले राज्य में आखिर यह कहां से शराब बनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जबकि हाल के दिनों में शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही लोगों ने कहा कि पुलिस हर दिन छापेमारी कर दर्जनों महिला-पुरूष कारोबारियों को जेल भी भेजा है. इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि वीडियो कहां की इसकी पुष्टि नहीं होने से बिहटा पुलिस ने भी कुछ कहने से मना कर दिया है.