20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट को ड्रग्स देने की बात उनके सहयोगी ने कबूली, जानें क्या होता है MDMA?

एमडीएमए (Methyl​enedioxy​methamphetamine) को एमडी या एक्स्टसी भी कहा जाता है. यह एक खतरनाक और उत्तेजक ड्रग्स है जिसकी कीमत 2500 से 3000 हजार रुपए प्रति ग्राम में है. यह कोकीन के बाद सबसे महंगा ड्रग है.

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. उनके सहयोगी सुधीर सांगवान ने मान लिया है कि उन्होंने बीजेपी नेता को एमडीएमए ड्रग्स (MDMA Drugs) लिक्विड रूप में दी थी. अंजुना थाना प्रभारी ने सोनाली फोगट मामले में एक ‘शिकायत प्रति’ दायर की है जिसमें कहा गया है कि कर्लीज बीच स्टैक, अंजुना, बर्देज़ गोवा के मालिक और प्रबंधन ने जानबूझकर अपने परिसर को मादक गतिविधियों को करने की परमिशन दी थी.

सुधीर सांगवान ने अपराध कबूल कर लिया

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस द्वारा दायर की गई विशेष शिकायत प्रति में कहा गया है, “पूछताछ के दौरान सुधीर सांगवान ने अपराध कबूल कर लिया, जिसमें कहा गया कि गोवा पहुंचने के बाद वह सुखविंदर सिंह के साथ सोनाली फोगट को अंजुना, गोवा में कर्ली के रेस्तरां में ले गया. पार्टी करने का झांसा देकर पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिला दिया और सोनाली को पीने के लिए मजबूर किया. सुधीर ने यह भी खुलासा किया कि सुखविंदर सिंह ने एक अप्रिय पदार्थ हासिल करने में उनकी मदद की थी.

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने एएनआई को बताया, “हमने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हम हरियाणा के सीएम के साथ बातचीत कर रहे हैं और सभी रिपोर्ट डीजीपी हरियाणा को भेज दी है. अगर हमें बाद में सीबीआई को शामिल करने की जरूरत महसूस होती है, तो हम इसके लिए पूछेंगे.” पुलिस के मुताबिक, कर्लीज रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पता चला कि सुधीर सोनाली को पानी की बोतल में कथित रूप से जहरीला पदार्थ पीने के लिए जबरदस्ती कर रहा था.

Also Read: Ranveer Singh Photoshoot case: मुंबई पुलिस ने दर्ज किया रणवीर सिंह का बयान, एक्टर बोले- अंदाजा नहीं था…
क्या होता है MDMA ड्रग्स?

एमडीएमए (Methyl​enedioxy​methamphetamine) को एमडी या एक्स्टसी भी कहा जाता है. यह एक खतरनाक और उत्तेजक ड्रग्स है जिसकी कीमत 2500 से 3000 हजार रुपए प्रति ग्राम में है. यह कोकीन के बाद सबसे महंगा ड्रग है. इसका सेवन करने के बाद व्यक्ति के शरीर में कई बदलाव नजर आने लगते हैं. इसका असर आमतौर पर 3 से 6 घंटे तक रहता है. लगातार इसका सेवन आपका तनाव बढ़ा सकता है. शरीर में काफी एनर्जी महसूस होती है. इसका असर अचानक से किसी के प्रति सहानुभूति पैदा हो सकती है. अगर इस ड्रग्स की ज्यादा मात्रा इंसान के शरीर में पहुंच जाये, या तुरंत-तुरंत इसकी डोज दी जाये तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. इसका शरीर पर प्रभाव खत्म होने के बाद वो व्यक्ति को बार बार इसे लेने की इच्छा होती है. आप तनाव में जा सकते हैं. इंसान डिप्रेशन का भी शिकार हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें