पटना. बिहार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी काफी सक्रिय हो गई है. लगातार महागठबंधन पर निशाना साध रही है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 और 24 सितंबर को बिहार के सीमांचल में रहेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की ये बिहार यात्रा कई मायने में खास है.
बिहार में अगले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आने वाले हैं. आगामी 23 और 24 सितंबर को अमित शाह सीमांचल में रहेंगे. 23 सितंबर को अमित शाह पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज में रहेंगे और वहां कई सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर बिहार बीजेपी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. अमित शाह बिहार में सत्ता परिवार्तन के बाद पहली बार आ रहे हैं. ये यात्रा कई मायने में बहुत खास है. वहीं, इस यात्रा को लेकर बीजेपी के कई बड़े नेता सीमांचल में कैंप भी कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर राजद के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. इसके बाद नीतीश कुमार को लेकर कहा जा रहा है कि वे अब केंद्र की राजनीति करेंगे. वहीं, एनडीए गठबंधन के टूटने के बाद बीजपी के नेता लगातार महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. सीमांचल का क्षेत्र राजद का गढ़ माना जाता है. इसलिए अमित शाह का ये सीमांचल यात्रा खास है. बीजेपी की रणनीति के तहत ये कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. इसे सफल बनाने के लिए अभी से ही बीजेपी के कई बड़े नेता सीमांचल में कैंप करना भी शुरू कर दिए हैं.