16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 29 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

Patna के खेतान मार्केट मामले में आया नया मोड़

पटना. बिहार की राजनीति में इन दिनों बेजीपी और महागठबंधन के बीच जमकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कुछ दिन पहले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को लेकर खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने खेतान मार्केट को लेकर बयान दिया था. इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी. वहीं, अब इस मामले में सुशील मोदी ने रामानंद यादव को लीगल नोटिस स्पीड पोस्ट से भेजा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अमित शाह के दौरे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है की 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा दमखम दिखाने के लिए रणनीति बना रही है. अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सीमांचल जा रहे हैं. जहां वो कई बड़ी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के इस यात्रा पर निशाना साधते हुए जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक ट्वीट किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

RJD के गढ़ सीमांचल में आगामी 23 और 24 को गरजेंगे अमित शाह

पटना. बिहार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी काफी सक्रिय हो गई है. लगातार महागठबंधन पर निशाना साध रही है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 और 24 सितंबर को बिहार के सीमांचल में रहेंगे. वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह की ये बिहार यात्रा कई मायने में खास है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गया के चंदन हत्याकांड में भांजा ही निकला मामा का हत्यारा

गया. चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव के रहनेवाले गुरुदेव साव के इकलौते बेटे चंदन कुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में चंदौती पुलिस ने चंदन के भगीना रोहित उर्फ कल्लू समेत कुजापी के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार व अशोक कुमार के बेटे संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस टीम ने एक कट्टा, दो खोखा, चंदन व तीनों आरोपितों का मोबाइल जब्त किया है. यह जानकारी रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनीष कुमार ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में एक ही रात में चोरों ने 4 फ्लैट के ताले को तोड़ा

पटना से सटे दानापुर के रूपसपुर इलाके में चोर गिरोह ने रविवार की रात को चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि इलाके में बीते कई महीनों से चोरी की वारदात लगातार होती जा रही है, इसके बावजूद रूपसपुर थाने की पुलिस चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह असफल साबित हो रही है. इधर, मामले कि सूचना मिलने क बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अररिया में शातिर प्रेमी ने नौकरी पाने के लिए कर दी GNM की हत्या 

अररिया में बीते दिनों सामने आए जीएनएम हत्याकांड में अब नया मोड़ सामने आ गया है. दरअसल, इस मामले को लेकर मृतक एनएम के पिता वीरेंद्र कुमार साह ने नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड संख्या-11 निवासी दामाद मो. अली हसन पिता मो. मुस्ताक पर हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, उनके द्वारा लगाये गये आरोप के बाद आरोपी मो. अली हसन का कहीं अन्यत्र स्थान पर ऑपरेशन करता हुए एक तस्वीर भी वायरल हुआ है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप के धक्के से महिला की मौत

दाउदनगर- औरंगाबाद मुख्य पथ एन एच 139 पर मखमुलपुर बड़का बिगहा के पास अज्ञात पिकअप वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतका 35 वर्षीया सूर्यमणि देवी मखमुलपुर निवासी महेश चौधरी की पत्नी बताई जाती है, जबकि जख्मी युवक केरा गांव का निवासी बताया जाता है, जिसका इलाज दाउदनगर के किसी हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

महागठबंधन के नेताओं ने PM नरेंद्र मोदी को दी चेतावनी

पटना: महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुये कहा है कि सीबीआइ, आइटी डिपार्टमेंट और इडी के दुरुपयोग पर जनता सड़क पर उतर सकती है. भाजपा की राजनीति को बिहार की जनता समझ चुकी है और 2024 में उसे सबक सिखा देगी. यह बातें महागठबंधन नेताओं ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं. इसका आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया. इसमें जदयू, राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, भाकपा-माले के नेता शामिल रहे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या कर तेजाब से चेहरे को जलाया

बरुराज थाना क्षेत्र के कोरिगांवा गांव से विगत दो दिनों पूर्व रहस्यमी तरीके से लापता युवक संजीत कुमार का शव रविवार की दोपहर गांव के ही एक नाले से बरामद हुआ. यह नाला संजीत के घर से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर है. सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पूरे शरीर पर गंभीर जख्म के निशान मिले हैं. सिर, आंख, सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म के निशान हैं. शव की पहचान छुपाने के लिए हत्यारों ने मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल दिया था. तेजाब डालने से मृतक का चेहरा पूरी तरह से जल गया था. शव देखने से पता चलता था कि बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या की गयी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Patna University में कल से शुरू होगा नामांकन

पटना विश्वविद्यालय में स्पॉट राउंड के लिए 1800 आ‌वेदन आये हैं. रविवार को सिर्फ एक दिन दोपहर दो बजे तक आवेदन लेने के बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया. इनमें 1587 आवेदन सामान्य कोर्स के लिए और 213 आवेदन वोकेशनल कोर्स के लिए आये हैं. जो सीटें खाली रह गयी हैं, उनके अनुसार मेरिट लिस्ट रविवार को ही देर रात जारी कर दी गयी. उसके अनुसार नामांकन 30 व 31 अगस्त को लिया जायेगा. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें