11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : उधवा अंचल के सीओ का शव बंद कमरे से मिला, कई बीमारियों से थे ग्रसित

साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल अधिकारी (सीओ) विक्रम महली का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके किराए के आवास में पाया गया. वह कई बीमारियों से ग्रसित थे. उनका इलाज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित धुलियान के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था.

Sahibganj news: साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल अधिकारी (सीओ) विक्रम महली का शव सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में उनके किराए के आवास में पाया गया. वह अनुमंडल क्षेत्र राजमहल निवासी अंजनी नंदन चौरसिया उर्फ मुन्ना बाबू के मकान पर किराया में रहते थे. फिलहाल वह कुछ दिनों से अकेले ही रह रहे थे. सोमवार की सुबह घर में काम करने वाली नौकरानी काम करने के लिए आई तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और वह फर्श पर गिरे हुए थे. जिसके बाद उसने सीओ के चालक मनोज मंडल को इसकी सूचना दी.

इधर सीओ के चालक मनोज घटनास्थल पर पहुंचा और खिड़की के सहारे उनके चेहरे पर पानी का छिड़काव किया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद मकान मालिक व अन्य लोगों को सूचना दी. सीओ के किराए के मकान के ठीक बगल में ही कार्यपालक दंडाधिकारी विशाल पांडेय व थाना प्रभारी प्रणित पटेल रहते हैं. यह सभी घटना की सूचना मिलते ही सीओ के मकान के पास पहुंच गए और थाना प्रभारी ने दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंचे. सभी लोगों ने जांच राजमहल अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उदय टुडू को बुलाया गया. उन्होंने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.

कई बीमारियों से थे ग्रस्त

बताया जाता है कि पिछले साल विक्रम महली को डेंगू हो गया था. इलाज के लिए पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित धुलियान के एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा था. यह भी बताया जाता है कि वह करीब एक माह तक इलाज के लिए भर्ती थे. उन्हें ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी कई तरह की बीमारी से पीड़ित थे. उनके यहां काम करने वाले महिला ने बताया कि वह रविवार की रात करीब आठ बजे खाना बनाकर अपने घर गई थी. इधर आशंका जताई जा रही है कि तबीयत बिगड़ने पर वह बिछावन पर जाकर लेट गए. शुगर व ब्लड प्रेशर के लो होने की से वजह उनकी माैत हो गई होगी. वहीं, सीओ विक्रम महली धुलियान स्थित डीटीएच नर्सिंग होम में बीते 20 दिन पहले ही इलाज करा कर आए थे.

वीडियोग्राफी करा कर मॉर्चरी में रखा गया शव

मौत की सूचना मिलने पर एसडीओ रोशन साह भी उनके आवास पर पहुंचे. घटना की जानकारी उनके स्वजनों को सूचना दे दी गई है. वह रांची से साहिबगंज के लिए रवाना हो गए हैं. फिलहाल वीडियोग्राफी करा कर शव को मॉर्चरी में रख दिया गया है. स्वजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

9 मार्च 2021 को हुई थी पोस्टिंग

सीओ विक्रम महली रांची स्थित केसारी बागान, चुटिया के रहनेवाले थे.अंचल प्रखंड कार्यालय उधवा में सीओ के पद पर उन्होंने 9 मार्च 2021 को निवर्तमान बीडीओ सह सीओ राजेश एक्का से पदभार ग्रहण किया था.इससे पहले वह अंचल निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे किराए के मकान में

अंचल सह प्रखंड कार्यालय उधवा सीओ के पद पद पोस्टिंग होने के बाद विक्रम महली ने कुछ दिनों बाद ही अपने पत्नी वह बच्चों के साथ राजघाट स्थित किराए के मकान में रहते थे. बताया जाता है कि कुछ दिनों से सीओ अकेले किराए के मकान में रह रहे थे. पत्नी और बच्चे अपने घर रांची गए हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें