14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWC की बैठक में आनंद शर्मा ने निर्वाचन सूची पर सोनिया गांधी से पूछे सवाल, जयराम रमेश ने किया खारिज

कांग्रेस के वरिष्ठ बागी नेता आनंद शर्मा ने कार्य समिति की बैठक में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन सूची तैयार किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए.

नई दिल्ली : कांग्रेस के बागी वरिष्ठ ने आनंद शर्मा ने कार्यसमिति की बैठक में रविवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ही निर्वाचन सूची को लेकर सवाल पूछ दिए. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से सवाल करते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जो निर्वाचन सूची तैयार की गई है, वह पार्टी के संविधान के तहत तैयार की गई है या नहीं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर आने के बाद कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसे खारिज भी कर दिया है.

जयराम रमेश ने किया खारिज

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ बागी नेता आनंद शर्मा ने कार्य समिति की बैठक में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन सूची तैयार किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा कि पार्टी के संविधान के तहत उचित प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं. हालांकि, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे खारिज करते हुए कहा कि बैठक में किसी ने भी कोई सवाल या संदेह खड़ा नहीं किए.

चुनाव प्रक्रिया में शुचिता का हनन

सूत्रों के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री की ओर से कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अध्यक्ष के चुनाव से संबंधित कार्यक्रम रखे जाने से पहले बागी ने आनंद शर्मा ने दावा किया कि उन्हें शिकायत मिली है कि निर्वाचन सूची को अंतिम रूप देने के लिए न तो कोई ऑनलाइन बैठक हुई और न ही प्रत्यक्ष उपस्थिति वाली कोई बैठक हुई. सूत्रों ने बताया कि ‘जी 23′ ग्रुप के प्रमुख सदस्य शर्मा ने बैठक में इस बात का भी उल्लेख किया कि किसी प्रदेश इकाई को उन डेलीगेट की कोई सूची नहीं मिली है, जो अध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने वाले हैं तथा इस तरह की प्रक्रिया पूरे चुनाव की शुचिता का हनन करती है.

निर्वाचन सूची सार्वजनिक करने की मांग

आनंद शर्मा ने डेलीगेट की निर्वाचन सूची सार्वजनिक करने की मांग की, जिस पर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार और प्रदेश कांग्रेस कमेटियों को यह सूची उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में 9,000 से अधिक डेलीगेट मतदान करेंगे और सभी सूचियां सत्यापित हो चुकी हैं और इन पर निर्वाचन अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. वहीं, जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि बैठक में किसी ने भी कोई सवाल और संदेह नहीं जताया.’

Also Read: राहुल गांधी ने पद से खुद दिया था इस्तीफा… बोले आनंद शर्मा- कांग्रेस को समावेशी और सामूहिक सोच की जरूरत
अपमान के बाद आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा

बता दें कि आनंद शर्मा ने पिछले दिनों कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कहना था कि निरंतर अलग-थलग रखे जाने और अपमानित किए जाने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. उधर, ‘जी 23′ में आनंद शर्मा के साथी रहे गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर ‘अपरिपक्व और बचकाने’ व्यवहार का आरोप भी लगाया था. कांग्रेस ने उन पर पलटवार करते हुए पार्टी को धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उनका ‘डीएनए मोदी-मय’ हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें