21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University में कल से शुरू होगा नामांकन, सीबीसीएस के अनुसार होगी पढ़ाई

पटना विश्वविद्यालय में 31 अगस्त को ही देर रात नामांकन को पूरी तरह से क्लोज कर दिया जायेगा और कोई भी नामांकन इसके बाद नहीं लिया जायेगा. एक सितंबर को इंडक्शन मीट सभी कॉलेजों में आयोजित किया जायेगा.

पटना विश्वविद्यालय में स्पॉट राउंड के लिए 1800 आ‌वेदन आये हैं. रविवार को सिर्फ एक दिन दोपहर दो बजे तक आवेदन लेने के बाद पोर्टल को बंद कर दिया गया. इनमें 1587 आवेदन सामान्य कोर्स के लिए और 213 आवेदन वोकेशनल कोर्स के लिए आये हैं. जो सीटें खाली रह गयी हैं, उनके अनुसार मेरिट लिस्ट रविवार को ही देर रात जारी कर दी गयी. उसके अनुसार नामांकन 30 व 31 अगस्त को लिया जायेगा.

31 अगस्त को नामांकन होगा क्लोज

31 अगस्त को ही देर रात नामांकन को पूरी तरह से क्लोज कर दिया जायेगा और कोई भी नामांकन इसके बाद नहीं लिया जायेगा. एक सितंबर को इंडक्शन मीट सभी कॉलेजों में आयोजित किया जायेगा. चाहें तो संबंधित विभाग इसके बाद अलग से अपने विभागों में भी छोटे स्तर पर इंडक्शन मीट कर सकते हैं. दो सितंबर से सभी नये छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में अनिवार्य तौर पर चलेंगी.

इंडक्शन मीट में दिये जायेंगे दिशा-निर्देश

छात्रों का इंडक्शन मीट एक सिंतबर को है. साथ ही इस वर्ष नये नामांकित छात्रों को नये पैटर्न यानी च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अनुसार पढ़ाई करायी जायेगी. इंडक्शन मीट में ही छात्रों को सीबीसीएस पैटर्न व उसमें पहले से क्या नया है और किस प्रकार से इसकी पढ़ाई करायी जायेगी, इन सबकी सामान्य जानकारी शिक्षकों द्वारा दी जायेगी. साथ ही कैंपस, उससे जुड़े गतिविधियों व अनुशासन आदि के संबंध में भी जानकारी छात्रों को दी जायेगी.

पीजी में सात सितंबर तक आवेदन

स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. सात सितंबर तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद पोर्टल को क्लोज कर दिया जायेगा. इसके बाद 10 सितंबर तक पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेेगी. 11 से 13 सितंबर के बीच फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन लिया जायेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: एक्शन में तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग में एक माह में होगी 20 हजार की नियुक्ति

सितंबर अंत तक हर हाल में सभी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी. सितंबर के अंत तक नामांकन को क्लोज कर दिया जायेगा. इन सबके बाद भी कुछ अगर सीटें खाली रह जायेंगी, तो कैजुअल वेकेंसी के तहत भरी जायेंगी. वहीं, कोटा नामांकन का ट्रायल कर अन्य कोटा सीटों पर नामांकन पूरा कर लिया जायेगा. वह सब भी नामांकन समाप्त होने के 15 दिनों के अंदर पूरा कर लेना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें