Jharkhand Weather News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा क्षेत्र में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. ये दोनों किसान बताये जा रहे हैं. पहली घटना कमलपुर थाना के बांधडीह गांव में घटी. दोपहर एक बजे वज्रपात की चपेट में आने से पंचानंद माझी (40) की मौत हो गयी. दूसरी घटना शाम चार बजे पटमदा थाना के गोबरघुसी गांव में घटी. खेत में काम कर रहे गौतम गोराई (36) की मौत हो गई. इसके साथ ही आधा दर्जन लोग झुलस कर घायल हो गए. सभी का इलाज पटमदा सीएससी में जारी है. घायलों में मृतक गौतम की पत्नी पविता गोराई, आकाश प्रमाणिक, शेख राहिल, आनंद सिंह आदि शामिल हैं.
तालाब में स्नान करने गये थे पंचानन माझी
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे कमलपुर थाना के बांधडीह निवासी पंचानन माझी अपनी पत्नी लक्ष्मी रानी माझी के साथ गांव के तालाब में स्नान करने गये थे. नहाने के बाद पंचानंद माझी एक पेड़ के नीचे पत्नी के आने का इंतजार करने लगा. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गयी. इसकी चपेट में आकर पंचानन बुरी तरह झुलस गये. घटना के बाद उसकी पत्नी बदहवास रोने लगी. बगल में मौजूद परिजनों एवं अन्य लोगों की मदद से तत्काल गंभीर हालत में बंगाल के बड़ाबाजार अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. वह अपने ससुराल बांधडीह में रह रहा था.
खेत में पत्नी के साथ काम कर रहा था गौतम
दूसरी घटना पटमदा थाना के गोबरघुसी गांव में शाम करीब 4 बजे घटी. गौतम गोराई अपनी पत्नी पबीता गोराई के साथ धान के खेत में खरपतवार हटाने का काम कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हो गया. इसमें गौतम गोराई मौके पर ही बेहोश होकर खेत में गिर गया. घटना में पत्नी को भी आंशिक रूप से प्रभावित होने पर किसी तरह अन्य लोगों को वहां बुलाया और सीधे सीएससी अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने लावा गांव के राहेरडीह टोला निवासी गौतम गोराई को मृत घोषित कर दिया. इसी घटना में आसपास खेत में काम कर रहे आकाश प्रमाणिक, शेख राहिल, आनंद सिंह भी घायल हो गए. सभी का इलाज पटमदा सीएससी में चल रहा है. परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे ग्राम प्रधान सह पंसस वृंदावन दास ने बताया कि मृतक गौतम गोराई खेतीबाड़ी कर परिवार का गुजारा करता था.
Posted By : Guru Swarup Mishra