16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से दुमका पहुंचा नाबालिग का शव, आक्रोशित लोग उतरे सड़क पर, प्रशासन ने लगाया धारा 144

एकतरफा प्यार में पागल एक युवक ने दुमका में एक नाबालिग के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. रविवार की सुबह नाबालिग की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. इससे गुस्साए लोगों ने दुमका में बाजारों को बंद कराया. इधर, पुलिस प्रशासन ने शांति बहाल करने के लिए पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया.

Jharkhand News: दुमका में एकतरफा प्यार में एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर जलाने के मामले में गंभीर रूप से घायल युवती की मौत रविवार को रांची के रिम्स में हो गया. युवती की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने दुकानों को बंद कराया वहीं टावर चौक भी जाम कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से धारा 144 लगा दिया. वहीं, रविवार की रात नाबालिग का शव जरुवाडीह गांव पहुंचा.

दुमका में धारा 144 लागू

इधर, नाबालिग की मौत के बाद घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा दुमका में प्रदर्शन और तेज होने की आशंकाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इस निषेधाज्ञा के तहत पांच व्यक्ति या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा पूर्णतः निषेद्ध रहेगा.

धरना प्रदर्शन सहित रैली, जुलूस पर रोक

इस निषेधाज्ञा के प्रभावी होने के साथ ही बिना किसी पूर्वानुमति के किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन, सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर धार्मिक सभा, सामूहिक भोज, जुलूस/रैली इत्यादि का आयोजन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है. इसका उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Jharkhand News: जिंदगी की जंग हार गयी दुमका की बेटी, लोगों का फूटा गुस्सा, बाजार कराया बंद

क्या है मामला

दुमका के जरुवाडीह की रहने वाली नाबालिग को पास में ही रहनेवाले शाहरूख पिछले काफी दिनों से परेशान करता था. वह उससे बात करने को कहता था. बात नहीं करने पर सबको जान से मारने की बात कहता था. घटना के एक दिन पहले शाम को भी ऐसी ही धमकी उसने दी थी. तब नाबालिग ने अपने को इसी जानकारी दी थी. नाबालिग ने मौत से पहले इस बात का खुलासा भी किया था कि उसने अपने पिता को रात में शाहरूख द्वारा परेशान करने की जानकारी दी थी. पिता ने सुबह देखने की बात कही थी. पर सुबह होने से पहले ही शाहरूख ने उसके घर पहुंचकर उसे पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे नाबालिग बुरी तरह से झुलस गयी थी. बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार की सुबह वो जिंदगी से जंग हार गयी. इधर, पुलिस ने आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें