17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के ग्रामीण फुटबॉल महाकुंभ में मऊभंडार को हरा पुरुलिया बनी चैंपियन, विजेता को 2.50 लाख कैश व ट्रॉफी

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित दुधियासोल में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. ग्रामीण फुटबॉल महाकुंभ में 24 टीमों ने भाग लिया. रविवार को फाइनल मुकाबला सिदो-कान्हू एकादश पुरुलिया बनाम मऊभंडार फुटबॉल टीम के बीच खेला गया.

Jharkhand News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित दुधियासोल में रविवार को दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. ग्रामीण फुटबॉल महाकुंभ में 24 टीमों ने भाग लिया. रविवार को फाइनल मुकाबला सिदो-कान्हू एकादश पुरुलिया बनाम मऊभंडार फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूटआउट में मऊभंडार फुटबॉल टीम को हराकर पुरुलिया की सिदो कान्हू एकादश टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को 2.50 लाख कैश व ट्रॉफी दी गयी. फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान चीयर गर्ल्स की मौजूदगी दर्शकों का उत्साह बढ़ा रही थी.

गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं : बाबूलाल सोरेन

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र सह झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन एवं जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार उपस्थित थे. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल सोरेन ने कहा कि चाकुलिया के एक छोटे से गांव दूधियासोल की पहचान यहां होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता के कारण पूरे राज्य में स्थापित हो चुकी है. समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभा को बेहतर प्रदर्शन का मौका मिलता है. अतिथियों ने विजेता टीम सिदो-कान्हू एकादश पुरुलिया टीम को ढाई लाख रुपये का चेक एवं ट्रॉफी व उपविजेता टीम मऊभंडार फुटबॉल क्लब को 1.80 रुपये लाख का चेक एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. तीसरे स्थान पर बेसरा बयार फुटबॉल क्लब एवं चौथे स्थान पर चंपागार एफसी पुरुलिया की टीमों को 80-80 हजार का चेक व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.

प्रथम चार विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर अलमारी

झामुमो केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन द्वारा प्रथम चार विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर अलमारी दी गयी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह समीर सेना के संयोजक राकेश मोहंती, समीर दास, शुभदीप दास, मुखिया हीरामनी हांसदा, चंदनपुर पंचायत की मुखिया मादो टुडू, पुरनापानी की मुखिया पानसरी हांसदा, कमेटी के अध्यक्ष बासेत बास्के, रामधन सोरेन, चंपई सोरेन, कातु सोरेन, जोगेन्द्र बेसरा, सुनाराम टुडू, नंदलाल टुडू, राम सोरेन आदि उपस्थित थे. रेफरी की भूमिका में बिरजू मुर्मू, उदय, सोहन लाल एवं शंभु रहे. अर्जुन हांसदा व होपना मुर्मू ने मैच के दौरान हिंदी, बांग्ला, संथाली व अंग्रेजी भाषा में कमेंट्री की.

छोटे से गांव में इस प्रकार का आयोजन आश्चर्यजनक व सराहनीय: एसएसपी

जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से गांव में इस प्रकार का आयोजन बेहद आश्चर्यजनक व सराहनीय है. टूर्नामेंट में हजारों की संख्या में दर्शक खेल देखने के लिए पहुंचे. इसके बावजूद अनुशासित ढंग से फुटबॉल मैच का आयोजन एवं दर्शकों की शालीनता ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. इसके लिए उन्होंने आयोजन कमेटी के साथ-साथ ग्रामीणों को बधाई दी. कहा कि इस आयोजन से दुधियासोल के ग्रामीणों ने उनके दिल में विशेष जगह बना ली है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें