Jharkhand News: CCL बरका सायल प्रबंधन द्वारा पिछले दिनों हजारीबाग और रामगढ़ के बीच स्थित भुरकुंडा बाजार के दुकानदारों को अतिक्रमण मामले को लेकर नोटिस जारी किया. नोटिस मिलते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को मिलते ही उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची स्थित सीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद से मुलाकात करते हुए लोगों को राहत दिलाने के लिए पहल किया.
8 अगस्त, 2022 तक दें नोटिस का जवाब
दुकानदारों को प्राप्त नोटिस में कहा गया है कि विवादग्रस्त जमीन, मकान और क्वार्टर सीसीएल प्रबंधन का है जो कि सीसीएल प्रबंधन के प्रशासनिक नियंत्रण में है. सीसीएल भारत सरकार का एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है. यह विवादग्रस्त जमीन, मकान और क्वार्टर एक लोक परिसर है. इस कारण इन मकान और क्वार्टर में बिना हक के रहना अनाधिकृत अतिक्रमण है. इस नोटिस के तहत दुकान और मकान मालिकों को 8 सितंबर, 2022 तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देना अनिवार्य किया गया है.
CCL के CMD से मिली बड़कागांव विधायक
इधर, दुकानदार और मकान मालिकों की गुहार पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद CCL के सीएमडी से मिली. इस दौरान सीएमडी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि भुरकुंडा बाजार के लोगों के जीविका का मुख्य साधन दुकान है. दुकानदारों को अचानक नोटिस जारी करना कतई न्याय संगत नहीं एवं नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है. भले ही यह भूमि एवं बाजार सीसीएल प्रबंधन के अधीन है, लेकिन सीसीएल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंपनी स्थानीय लोगों की जीविका का एवं सुविधा का ख्याल रखें.
Also Read: झारखंड में Swine Flu ने दी दस्तक, चार मामले आये सामने, रिम्स को तैयार रहने का निर्देश
सीसीएल सीएमडी ने कराया आश्वस्त
इस पर सीसीएल सीएमडी ने विधायक को आश्वस्त किया है कि लोगों को हो रही परेशानी से भलीभांति अवगत हैं. इस संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा एवं सीसीएल प्रबंधन सामाजिक एवं नैसर्गिक न्याय के अनुरूप ही कार्य करेगी.
सीसीएल सीएमडी से सकारात्मक वार्ता हुई
वहीं, विधायक अबा प्रसाद ने कहा कि सीसीएल सीएमडी से सकारात्मक वार्ता हुई है. स्थानीय दुकानदारों के हक की लड़ाई के साथ मैं हमेशा खड़ी हूं. किसी भी परिस्थिति में अन्याय होने नहीं दूंगी. फिलहाल सीसीएल द्वारा कार्रवाई रोकने का आश्वासन दिया गया है.
Posted By: Samir Ranjan.