15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twin Tower Demolition: ट्विन टावर ध्वस्त, सफाई में लगे 100 वाटर टैंक, 500 से अधिक कर्मचारी

नोएडा के सेक्टर-93 में बने ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण के बाद सड़कों, पार्क, सोसायटी की सफाई हो गयी है. शाम को 7 बजे से इमराल्ड कोर्ट, एटीएस विलेज के लोगों को उनके आवास जाने की अनुमति दे दी गयी है.

Lucknow: भ्रष्टाचार से बने ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण के बाद नोएडा (नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने प्रभावित सड़कों व आस-पास की सोसाइटी में सफाई शुरू कर दी है. नोएडा प्राधिकरण ने पहले से ही सुरक्षित ध्वस्तीकरण की तैयारी की थी. ध्वस्तीकरण के बाद प्रभावित सड़कों व आस-पास की सोसायटीज में लगभग 100 वाटर टैंकर, 22 एंटी स्मॉग गन, 06 स्वीपिंग मशीन, 20 ट्रैक्टर-ट्रॉली, हेल्थ व उद्यान विभाग के लगभग 500 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

अपर मुख्य सचिव सूचना व एमएसएमई नवनीत सहगल ने बताया कि सड़कों पर जमी धूल को साफ करने के लिए प्राधिकरण ने टैंकर्स का प्रयोग किया. स्वीपिंग मशीन से सड़कों को साफ किया गया. ध्वस्तीकरण के तुरंत बाद से ही स्मॉग गन वाटर स्प्रिंकलर से छिड़काव किया गया था. वाटर टैंकर, स्वीपिंग मशीन व सफाई कर्मचारियों ने सड़क की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू कर दिया गया है. ट्विन टॉवर्स के नजदीक स्थित इमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में भी सफाई करायी गयी है.

Also Read: Noida Supertech Twin Towers Demolition: बस एक बटन से जमींदोज हो गया भ्रष्टाचार का ट्विन टावर

एसीएस नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ध्वस्तीकरण स्थल के पास 06 स्थानों पर वायु गुणवत्ता यंत्र लगाये गये थे. जिससे समय-समय पर ध्वस्तीकरण से पहले और बात की वायु गुणवत्ता की जानकारी ली गयी. प्राधिकरण के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के साथ लगे वायु गुणवत्ता की मॉनिटरिंग के उपकरणों से भी रियल टाइम वायु गुणवत्ता के आंकड़े लिये गये. उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिन में 02 बजे और 03 बजे वायु गुणवत्ता के पीएम 10 व पीएम 2.5 के आंकड़े समान मिले हैं.

सोसायटी में 7 बजे एंट्री शुरू

ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण के बाद सड़कों व पार्कों की सफाई का कार्य शीघ्र पूरा कल लिया गया है. इमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के निवासियों को शाम को 07 बजे से अपने-अपने आवास में जाने की अनुमति दे दी गयी है. इस पूरी प्रक्रिया में एटीएस विलेज की लगभग 10 मीटर बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हुई है. ट्विन टॉवर्स की ओर के कुछ टॉवर्स के शीशे टूट गये हैं. एडिफाइस इंजीनियरिंग एटीएस की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वॉल को शीघ्र ही बनाएगा. टूटे हुए शीशों को Replace कर दिया जाएगा. इमराल्ड कोर्ट को इस पूरी ध्वस्तीकरण प्रक्रिया में कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Also Read: Noida Twin Tower Demolition: बस धूल का एक गुबार दिखा और गुम हो गई 40 मंजिला इमारत, देखें Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें