15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat Death Case: गोवा की अदालत ने 3 आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

पुलिस ने गोवा में कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और मादक पदार्थों के तस्करों दत्ताप्रसाद गांवकर और रमाकांत मांडरेकर को पणजी में अदालत के समक्ष पेश किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में लगातार नये खुलासे हो रहे हैं. अब गोवा की एक अदालत ने सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

3 आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

पुलिस ने गोवा में कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और मादक पदार्थों के तस्करों दत्ताप्रसाद गांवकर और रमाकांत मांडरेकर को पणजी में अदालत के समक्ष पेश किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उन्होंने बताया कि न्यून्स ने जमानत याचिका भी दायर की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया.

23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों हुई थी मौत

टिकटॉक स्टार और रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी फोगाट (43) की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह इससे एक दिन पहले ही गोवा पहुंची थीं. एक अधिकारी ने इससे पहले बताया कि शनिवार रात उत्तर गोवा जिले की अंजुना पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर रमा उर्फ रमादास मांडरेकर को एक अन्य तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को कथित तौर पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गांवकर पहले से ही इस मामले में हिरासत में है.

‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग दिया था

इस मामले में पुलिस ने फोगाट के सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया है. ये दोनों सोनाली के साथ गोवा आए थे. सोनाली फोगाट को मौत से पहले गोवा के रेस्तरां में आरोपियों ने ‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग दिया था. पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त किया गया है. सुखविंदर और सुधीर पर हत्या के आरोप में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Also Read: CBI करेगी सोनाली फोगाट की हत्या की जांच? गोवा CM प्रमोद सावंत बोले- इसमें कोई परेशानी नहीं
गांवकर अंजुना होटल का कर्मचारी है

दलवी ने कहा, ‘‘फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया, उसे मेथामफेटामाइन के रूप में पहचाना गया है.” गांवकर ने कथित तौर पर सिंह और सांगवान को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी. गांवकर अंजुना के उस होटल का कर्मचारी है, जहां सोनाली फोगाट ठहरी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें