15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki के चेयरमैन भार्गव बोले- निजी क्षेत्र से होकर जाता है भारत की वृद्धि और विकास का रास्ता

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र पर पूरा भरोसा दिखाकर उद्योग जगत को देश की आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन के मोर्चे पर आगे आने के लिए प्रेरित किया.

Maruti Suzuki India के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि- भारत के लिए वृद्धि एवं विकास का आगे का रास्ता निजी क्षेत्र पर निर्भरता से होकर ही जाता है. भार्गव ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र पर पूरा भरोसा दिखाकर उद्योग जगत को देश की आर्थिक एवं औद्योगिक प्रगति और रोजगार सृजन के मोर्चे पर आगे आने के लिए प्रेरित किया.

भार्गव ने आने वाले समय में उद्योग के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर कहा- 60-65 वर्षों तक सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के जरिये ही वृद्धि की राह देखने की कोशिश की गई लेकिन मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि भारत के लिए आगे की राह निजी क्षेत्र पर विश्वास से जुड़ी हुई है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह माना कि निजी क्षेत्र की कुछ अपनी समस्याएं एवं खामियां हैं और यह कलंक से बचा हुआ नहीं है.

Also Read: 2022 Maruti Alto K10: 4 लाख से कम कीमत में आयी नयी ऑल्टो, इसके लुक और फीचर्स पर झूम उठेंगे आप

उन्होंने कहा- मैं एक पल के लिए भी यह नहीं कहना चाहता कि निजी क्षेत्र परिपूर्ण है. लेकिन, अगर आप निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के गुण-दोष को परखें तो निजी क्षेत्र के गुण सार्वजनिक क्षेत्र की खूबियों पर भारी पड़ेंगे. उन्होंने सरकार की तरफ से चलाए जा रहे निजीकरण अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि कारोबारी सुगमता बढ़ाने, दिवाला संहिता लाने, जीएसटी प्रणाली लागू करने और कॉरपोरेट कर में कटौती जैसे कदमों से परिदृश्य काफी बदल गया है.

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष भारतीय कार उद्योग के लिए रिकॉर्ड उत्पादन वाला साबित होगा. उन्होंने कहा- कोविड-19 हालात से उबरने और सेमीकंडक्टर की आपूर्ति सुधरने से वर्ष 2022-23 में कार उद्योग का उत्पादन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाएगा.

Also Read: Maruti Suzuki ने कहा- ब्याज दरों में बढ़ोतरी से फिलहाल कार की मांग पर असर नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें