सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को जनता के सामने प्रमुखता से रखने वाली प्रभात खबर के निशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी बारिश के बीच भी मरीजों का जमावड़ा लगा रहा. मौसम के खराब रहने का मानो कोई असर नहीं था और महज कुछ घंटों के शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपना इलाज करवाया. इस शिविर का आयोजन शिवपुरी रेलवे फाटक सामुदायिक हॉल में किया गया था.
स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ अंकित आनंद, डॉ नेहा व डॉ बीके यादव ने क्रमश दांतों और सामान्य रोगो के मरीजो का निशुल्क जांच किया. इसके साथ ही जरुरतमंद लोगों के बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया. मेडिकल के छात्र अंशु ने मरीजों का शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन संबंधित उसके प्रोफाइल तैयार किए. शिविर में आए लोगों ने प्रभात खबर का धन्यवाद किया.
कार्यक्रम में श्रीराम फार्मास्यूटिकल्स, जेन मेङ इस्लामिया चौक और मेंडोज फार्मा के मनीष सिंह के सहयोग से विभिन्न तरह की दवा, मास्क का वितरण किया गया. दांतो के मरीजों की संख्या ज्यादा रही जिसमें दस से बीस आयुवर्ग के बच्चों के बीच दांतों में सड़न, मुंह की बदबू और मसूड़े से संबंधित बीमारियां पाई गई. सामान्य बुखार, गठिया, कमजोरी और सर्दी खांसी समेत कुछ असाध्य रोगों के मरीज भी मिले जिन्हें उचित सलाह दी गई.
शिविर में आय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर से उन्हें काफी लाभ हुआ है. शिविर में आयी एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके दांत में काफी दिनों से दर्द था. मगर वो इलाज के लिए जा नहीं पा रही थीं. शिविर में जांच से साथ उन्हें दवा भी मिला. उन्होंने सके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.