16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ganga River Water Level : पटना में गंगा पथ पर चढ़ा गंगा नदी का पानी, जलजमाव से आवागमन में हो रहे परेशानी

पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से तटीय इलाकों में पानी घुस गया है. इसके साथ ही नदी का पानी गंगा पथ पर भी चढ़ गया है जिस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पर रहा है.

पटना में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कारण से पटना के गंगा घाटों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इसके साथ ही गंगा का पानी नदी से सटे इलाकों में भी चढ़ने लगा है. वहीं पटना में नवनिर्मित गंगा पथ पर भी नदी का पानी चढ़ गया है. जिस कारण से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. गंगा यह रौद्र रूप देख आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

गंगा पथ पर आवागमन प्रभावित 

गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा पथ पर जल जमाव की स्तिथि बन गई है. लोगों का कहना है की जाम की परेशानी से बचने के लिए वह गंगा पथ का इस्तेमाल कर रहे थे. पर यहां भी जलजमाव की वजह से अब परेशानी का सामना करना पर रहा है और यातायात में परेशानी हो रही है. गंगा के बढ़ते इस जलस्तर से तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अपने घर और मवेशियों की चिंता भी सताने लगी है.

Undefined
Ganga river water level : पटना में गंगा पथ पर चढ़ा गंगा नदी का पानी, जलजमाव से आवागमन में हो रहे परेशानी 2
200 घरों में भरा पानी 

गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण शनिवार को कुर्जी बिंद टोली का आंशिक भाग भी डूब गया. वहीं, अशोक राजपथ पर कुर्जी मोड़ के पार गंगा की तरफ जाने वाले रास्ते पर पानी भर रहा है. नकटा दियारा के भागीरथ मुखिया ने बताया कि बिंद टोली में लगभग 200 घर पानी भरने से प्रभावित हुए हैं. वहीं नकटा दियारा में लगभग 2000 घर हैं. यहां भी स्थिति ठीक नहीं है. गांव में कई जगहों पर पानी भर आया है. थोड़ी और स्थिति बिगड़ी तो घरों में पानी भर जायेगा और लोगों को पलायन करना पड़ेगा.

Also Read: Sarkari Naukri: एक्शन में तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य विभाग में एक माह में होगी 20 हजार की नियुक्ति मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश 

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने शनिवार को गंगा नदी के जलस्तर का जायजा लिया और विभाग के अधिकारियों और SDRF की टीम से भी बातचीत की. मंत्री शहनवाज़ ने बाढ़ की स्थिति आने पर उससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें