बिहार के आरा में एक सरकारी स्कूल में बच्चों की हाथों में किताब कॉपी की जगह स्कूल के शिक्षक बाथरुम साफ करने वाला ब्रश पकड़ा दिया है. मामला मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय भलुहीपुर का है. यहां कक्षा एक से लेकर आठ तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. यहां बढ़ने आना वाले छोटे बच्चों से जबरदस्ती बाथरुम साफ कराया जाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. स्कूल के प्रभारी पर बच्चों ने कई गंभीर आरोप लगाएं हैं. मामले में जिला शिक्षा पदादिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया है.
मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि उनपर बाथरुम साफ करने का नियमित दबाव बनाया जाता है. इसकी शिकायत करने पर स्कूल के शिक्षक पूरा विद्यालय साफ कराते हैं. वहीं अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में एडमिशन से लेकर रिजल्ट और टीसी तक के लिए स्कूल के प्राचार्य अभिभावकों से पांच सौ रुपये लेती हैं. इसके साथ भी प्रिंसिपल पर राष्ट्रगान के समय बैठे रहने और स्कूल में टीका लगाकर आने के लिए मजबूर करने का आरोप है. मामले में अभिभावकों के साथ स्थानीय वार्ड पार्षद ने लिखित शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास की है.
मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के आदेश दिए गए हैं. अगर प्राचार्य पर आरोप सिद्ध होता है तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी. मोनाको कुंवर मध्य विद्यालय प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ पहले भी शिकायत प्राप्त हुई है. उनका अभिभावकों के साथ ही व्यवहार अच्छा नहीं है. इसके अलावा भी अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसे भी जांच में शामिल किया जाएगा.