सीवान में प्रेमिका को सोने की चेन देने की चाहत में पॉकेटमार बना आशिक अब पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. दो दिन पहले पॉकेट मारी करते वक्त लोगों ने इसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. लेकिन अब ये पुलिस को चकमा दे कर कस्टडी से भाग गया है. इसकी तलाश की जा रही है साथ ही इसके लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया है.
दरअसल सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के तितर बाजार के बैंक ऑफ इंडिया के पास की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है बैंक ऑफ इंडिया से कैश निकासी करके लौट रहे एक युवक की पॉकेट पर हाथ साफ करते पॉकेटमार को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. आरोपी युवक बार-बार लोगों से छोड़ देने की गुहार लगा रहा था. लेकिन लोगों ने उसे जमकर सबक सिखाया.
पुलिस पॉकेट मार को भीड़ से बचाकर थाने लेकर चली गई थी. जहां दो दिन से कार्रवाई चल रही थी. युवक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड अपने बर्थडे पर सोने की चेन की डिमांड कर रही थी. उसको सोने की चैन देने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. इसी वजह से वह पॉकेटमारी करने लगा. लेकिन अब शनिवार को वो पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है.
आरोपी आशिक ने बताया कि वह ट्रेन में पॉकेटमारी करते-करते पटना से सीवान पहुंच गया. सीवान पहुंचने से पहले उसने ट्रेन में कई लोगों के पॉकेट पर हाथ साफ कर दिया और करीब 9 हजार रुपए जमा कर लिए थे. ट्रेन पर वह एक और पॉकेट पर हाथ साफ कर रहा था इस दौरान वह लोगों की नजर में आ गया, तब वह वहां से किसी तरह भागा था. इसके बाद वह सीवान के तितर बाजार पहुंच गया. यहां एक युवक को बैंक से पैसे लेकर निकलते देखा तो खुद पर काबू नहीं रख पाया और पॉकेटमारी की कोशिश करने लगा तो लोगों ने पकड़ लिया.
Also Read: ललन सिंह ने सुशील मोदी को याद दिलाई पुरानी बात, सुनाई पुरानी कहानी, देखें वीडियो
मामले में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पॉकेट मार के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस फरार चोर की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने एक एसआईटी टीम का भी गठन कर रखा है. जल्द से जल्द पॉकेट मार की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.