12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 साल की उम्र में मां बनने पर Lillete Dubey को मिली थी अपनी सास से ये सलाह, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

शॉर्ट फिल्म बर्थ में मैटरनिटी कोच के रूप में नजर आने वाली लिलेट दुबे ने अपनी सास से मिली सलाह के बारे में बताया. गौरतलब है कि मूवी बर्थ में लिलेट के साथ एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी है. ये मूवी 27 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.

Lillete Dubey short film Birth: बॉलीवुड एक्ट्रेस लिलेट दुबे शॉर्ट फिल्म बर्थ को लेकर चर्चा में है. ये मूवी हाल ही में रिलीज हुई है. इसमें लिलेट एक मैटरनिटी कोच के रोल में नजर आएंगी. जबकि एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी एक प्रेग्नेंट महिला के किरदार में दिखेगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने अपने किरदार को लेकर बात की. साथ ही अपनी जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा भी बताया.

फिल्म बर्थ में दिखेगी लिलेट दुबे

लिलेट दुबे फिल्म बर्थ में एक अलग ही रोल में दिखेंगी. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपनी आगामी फिल्म के बारे में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 24 साल की उम्र में मां बनने के अपने जीवन के अनुभवों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद वो काफी खुश थी.

लिलेट दुबे ने कही ये बात

लिलेट दुबे उस समय को याद करते हुए कहती है, जब मेरा पहला बच्चा था, तब मेरी बेटी नेहा केवल 10 दिन की थी और मुझे याद है कि उन दिनों मेरी सास मेरी मदद कर रही थी. मैं एक नयी मां थी. मैंने उनसे कहा, हे भगवान, मैं उसके दस साल का होने का इंतजार कर रही हूं, ताकि मैं अपनी पुरानी लाइफ वापस पा सकूं, मैं एक थिएटर कंपनी शुरू करूंगी.

Also Read: Priyanka Chopra बेटी मालती के साथ ‘ससुराल गेंदा फूल’ गाने पर यूं एन्जॉय करती दिखी वीकेंड, वायरल VIDEO
लिलेट दुबे को सास से मिली थी ये सलाह

ये सुनते ही लिलेट दुबे की सास ने उनसे हंसते हुए कहा था, ‘तुम्हें लगता है कि मां बनने की कुछ एक्सपायरी डेट होती है! जब तक आप जिंदा है, आपने जीवन भर इस नौकरी को लिया है. तुम चिंतित रहोगी, परेशान रहोगी, तुम हमेशा एक मां रहोगी. बता दें कि बर्थ श्याम सुंदर द्वारा निर्देशित और नताशा मालपानी ओसवाल द्वारा निर्मित है. इसमें अबीर मेहरविश, आंचल चौहान और नताशा अय्यर भी अहम रोल निभा रहे है. इसका प्रीमियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 27 अगस्त को हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें