Anand Mahindra: महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा एक एनर्जेटिक और एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और उनके ट्विटर अकाउंट पर ऐसे पोस्टों की भरमार है जो कुछ ही समय में वायरल हो जाते हैं. अब इस बिजनेस मैन ने एक ऐसे वीडियो को रीट्वीट किया है जिसमें दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत सड़क है. उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी से भी अनुरोध किया कि वे नई ग्रामीण सड़कों पर ऐसे ही बहुत सारे पेड़ लगाएं जो बन रही हैं. बता दें कि ट्विटर पर आनंद महिंद्रा को 9 मिलियन से भी ज्यादा लोफ फॉलो करते हैं. आगे देखें वीडियो क्लिप.
आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जो अब अब वायरल हो रहा है. छोटी क्लिप में दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक सड़क का खूबसूरत दृश्य दिखाया गया है. दूर से देखने पर सड़क एक ऑरिजनल सुरंग की तरह लग रही है. महिंद्रा ने इसे एक नाम भी दिया और इसे ट्रनेल कहा, जो पेड़ और सुरंग शब्द का एक मिश्रण है.
बिजनेसमैन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन सच कहूं तो, मैं इस तरह के ‘ट्रनेल’ से गुजरना पसंद करूंगा… @nitin_gadkari जी, क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों पर इनमें से कुछ ट्रनेल लगाने की योजना बना सकते हैं?”
आनंद महिंद्रा के रीट्वीट करते ही यह वीडियो 2 मिलियन के करीब थॉट्स के साथ ऑनलाइन वायरल हो गया और नेटिजन्स के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई.
I like tunnels, but frankly, I’d much rather go through this kind of ‘Trunnel’ …@nitin_gadkari ji, can we plan to purposefully plant some of these trunnels on the new rural roads you are building? https://t.co/6cE4njjGGi
— anand mahindra (@anandmahindra) August 27, 2022
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिया “दुनिया में प्रकृति सुरंग,”
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “सर, अगर आप कोल्हापुर को कोंकण से जोड़ने वाले राधानगरी वन क्षेत्र में जाते हैं, तो ऐसा ही लगता है.”
🛣️ Uzaktan bakıldığında oldukça karanlık görülen bu ağaç tüneli Tayland'ın Surat Thani şehrinde bulunuyor. pic.twitter.com/Ec579t4x74
— Biltek Plus (@biltek_pluss) April 13, 2020
My hometown #Pilibhit@PilibhitR pic.twitter.com/TaicIualVr
— Aditya Sharma (@aditya_95_) August 27, 2022