23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में गश्ती दल पर हमला मामले में जयराम महतो, बबलू महतो व जगदीश रवानी समेत 23 लोग बनाये गये आरोपी

बलियापुर थाना के गश्ती दल पर हमला करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में खतियानी आंदोलनकारी जयराम महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र व मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो सहित अन्य को बनाया नामजद अभियुक्त

Dhanbad News: बलियापुर थाना के गश्ती दल पर हमला करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी में खतियानी आंदोलनकारी जयराम महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो के पुत्र व मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, मार्क्सवादी युवा माेर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी समेत 23 लोग नामजद तथा 600-700 अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं.

इन्हें बनाया गया नामजद अभियुक्त

नामजद अभियुक्तों में जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, उनके पति राजेश महतो उर्फ राजू महतो, मुखिया बीडी महतो, प्रेम महतो, सतीश महतो, सीताराम महतो, विकास महतो, जयराम महतो, अरुण महतो, अविनाश महतो, विष्णु महतो, उमेश महतो, महेश्वर महतो, दीपू महतो, मुखिया विजय कालिंदी, सोहन मांझी, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, सुबोध किस्कू, मुखिया प्रतिनिधि आजाद हांसदा, प्रेम बाउरी, समरेश देव भी शामिल हैं. बताते चलें कि सहायक अवर निरीक्षक बरना उरांव की शिकायत पर बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. घटना 25 अगस्त की है.

क्या है एएसआइ बरना उरांव की शिकायत में

पुलिस का गश्ती दल पूर्वाह्न 11.45 बजे बड़ादाहा पंचायत भवन के पीछे स्थित मैदान में पहुंचा, तो वहां 600-700 लोगों को जुटा पाया. ये लोग सिंह मेंशन समर्थक लक्की सिंह के सिंदरी स्थित कार्यालय व आवास में तोड़फोड़ करने तथा उसकी हत्या की योजना बना रहे थे. उनके हाथों में डंडा, गड़ासा, भाला, कटार, हॉकी आदि था. जब पुलिस ने पूछताछ की, तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे. यही नहीं, पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की. जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी के पति राजेश महतो उर्फ राजू महतो ने एएसआइ की वर्दी फाड़ दी. लोग जयराम महतो के कहने पर वहां इकट्ठा होने की बात कर रहे थे.

सिंदरी की प्राथमिकी में भी बबलू, जगदीश और जयराम

लक्की सिंह के यहां तोड़फोड़, निर्दोष लोगों के साथ मारपीट, पुलिस पर हमला, पथराव तथा हथियार चमकाने के आरोप में सिंदरी पुलिस द्वारा शुक्रवार को दर्ज प्राथमिकी में 39 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें मासस नेता बबलू महतो, जगदीश रवानी, राजू महतो, श्वेता कुमारी, बीडी महतो, प्रेम महतो, सतीश महतो, सीताराम महतो, विकास महतो, अरुण महतो, अविनाश महतो, विष्णु महतो, उमेश महतो, दीपू महतो, विजय कालिंदी, सोहन मांझी, दिवाकर महतो, सुबोध किस्कू, आजाद हांसदा, प्रेम बाउरी, समरेश देव, राजाराम रजक, धनंजय गुप्ता, सपन कुमार महतो, प्रदीप महतो, मोटा मांझी, पेेले मांझी, राणा राम, क्रांति महतो, अजय महतो, जयराम महतो, गणेश महतो, संजू महतो, राजू यादव, जेबा अंसारी, राजा यादव, कुमार महतो, करण महतो तथा संतोष चौधरी शामिल हैं.

सिंदरी हमलाकांड में तीसरी प्राथमिकी दर्ज

लक्की के रिश्तेदार अमर कुमार सिंह ने सिंदरी थाना में शनिवार को 26 नामजद व 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. नामजद आरोपियों में अजय महतो, प्रेम बाउरी, संजू महतो, पेले मांझी, राणा राम, विकास राम, प्रदीप महतो, सतीश महतो, सीताराम महतो, विकास महतो, गणेश महतो, संतोष चौधरी, जयराम यादव, नसरुद्दीन खान, क्रांति महतो, कुमार महतो, दीपक महतो, गुलाम रजवार, जयदेव महतो, दीपू महतो, जादू महतो, रवि महतो, मंगल महतो, राजकुमार महतो, जगदीश रवानी, करण महतो के नाम शामिल हैं. इन पर छिनतई करने, संपत्ति नष्ट करने, जानलेवा हमला करने, पुलिस को चोटिल करने, रंगदारी एवं चार वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है.

अहम बात

25 अगस्त की है घटना, बलियापुर थाना में एएसआइ ने दर्ज कराया केस

सिंदरी में लक्की सिंह के आवास व ऑफिस पर हमला करने तथा उसकी हत्या की योजना बनाने का है आरोप

जुलूस की शक्ल में सिंदरी पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने की थी तोड़फोड़

भौंरा ओपी प्रभारी समेत तीन थानेदार हो गये थे घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें