Sonali Phogat Murder Case: भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में लगातार अपडेट आ रहा है. गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. वहीं, सोनाली फोगट की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हरियाणा सरकार गोवा को पत्र लिखेगी. इस मामले में एक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार हुआ है.
हरियाणा सरकार गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अनुरोध करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को फोगाट के परिवार के सदस्यों को यह आश्वासन दिया. फोगाट के परिवार के सदस्यों ने शनिवार शाम खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की और उनकी मौत के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का अनुरोध किया.
दिवंगत भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट जी के परिवार ने आज चंडीगढ़ में मुलाकात की।
मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं और उनकी मांग के मुताबिक इस मामले में गोवा सरकार को चिट्ठी लिखकर CBI जांच की सिफारिश करने का अनुरोध करेंगे। pic.twitter.com/jBGUbslY90
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 27, 2022
एक आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने फोगाट के परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार इस संबंध में गोवा सरकार को पत्र लिखेगी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फोगाट के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया. खट्टर ने कहा, ‘सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.’
Also Read: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को भेजा गया 10 दिन की हिरासत में
टिकटॉक से मशहूर हुईं सोनाली फोगाट की इस हफ्ते की शुरुआत में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने अब तक फोगाट के निजी सहायक सागवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, ‘कर्लीज’ रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गाओनकर को गिरफ्तार किया है. अंजुना पुलिस के अनुसार, ड्रग पेडलर की पहचान रामा के तौर पर हुई है. अबतक इस मामले में 5 लोग गिरफ्तार हो चुके है.(भाषा)
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के प्रसाधन कक्ष (वॉशरूम) से जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. सिंह और सांगवान पर हत्या के आरोप में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.