16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Political Crisis: पिकनिक मनाकर लतरातू से रांची लौटे विधायक, पढ़ें आंखों देखा हाल

झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों की दौड़ मुख्यमंत्री आवास तक जारी रही. तीन बसों में सवार होकर विधायक खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के लतरातू पहुंचे और देर शाम रांची लौट आये.

झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया है. अब निर्वाचन आयोग इसे लेकर अधिसचूना जारी करेगा. इस बीच, झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों की दौड़ मुख्यमंत्री आवास तक जारी रही. तीन बसों में सवार होकर विधायक खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के लतरातू पहुंचे और देर शाम रांची लौट आये. पढ़ें आज पूरे दिन मुख्यमंत्री आवास में क्या- क्या हुआ. पंकज कुमार पाठक की आंखों देखी रिपोर्ट.

सुबह से थी मुख्यंत्री आवास पर गहमागहमी

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के आवास पर सुबह से गहमागहमी थी. कल हुई दो दौर की बैठकों के बाद भी सुबह के 11 बजे एक और बैठक बुलायी गयी थी. यह बैठक कई मायनों में अहम थी. बड़ी तेजी से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही थी.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/445582244284906 पत्रकारों को मुख्यमंत्री आवास के गेट पर ही रोका गया

सुबह के 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के बाहर देशभर से आये मीडियाकर्मियों का जमावड़ा था. पत्रकार इस पूरे मामले को कल भी मुख्यमंत्री आवास के भीतर से कवर कर रहे थे, लेकिन आज किसी भी पत्रकार को मुख्यमंत्री आवास के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं थी.

इस बीच एक-एक कर विधायकों के आने का सिलसिला जारी था. विधायकों से लगभग हर पत्रकार का वही सवाल कि आज की बैठक में क्या होगा, क्या सभी विधायकों को राज्य के बाहर ले जाया जायेगा. कई विधायकों को इस सवाल के जवाब में सीधा इनकार. नहीं, विधायक यहीं रहेंगे. कई विधायक गोलमोल जवाब देकर निकलने में लगे थे.

विधायक नलिन सोरेन की गाड़ी में दिखा लाल रंग का बैग

विधायक नलिन सोरेन मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. गाड़ी की पिछली सीट पर नजर पड़ी लाल रंग के बैग पर. पत्रकारों के बीच चर्चा तेज हो गयी कि विधायक पूरी तैयारी के साथ आये हैं, राज्य के बाहर जा सकते हैं.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/749999922938152

नलिन सोरेन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा मेरा बैग हमेशा मेरे साथ रहता है. पता नहीं कब कहां ठहरना पड़ जायेगा. मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में भी बैग लेकर घूमता हूं. पत्रकारों के सवालों को इस तरह टाल कर नलिन सोरेन सीएम आवास के अंदर चले गये.

इसके बाद जितने भी विधायक आये, उनकी गाड़ी की पिछली सीट और डिक्की पर पत्रकारों की नजर दौड़ने लगी. कई विधायकों की डिक्की में बैग नजर आये. सवाल भी अब उनके बैग पर केंद्रित हो गये.

कई विधायकों ने किया इशारा

एक के बाद एक कई विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचते रहे. चर्चा तेज होती रही. इस बीच चर्चा हुई कि विधानसभा के अंदर बस मौजूद है, जिसमें विधायक बैठकर यहां से निकलेंगे. लेकिन, किसी के पास कोई पुख्ता खबर नहीं. पत्रकार इंतजार करते रहे और विधायकों के अंदर आने का सिलसिला जारी रहा.

हेमंत सोरेन के भाई और विधायक बसंत सोरेन भी थोड़ी देर बाद पहुंचे. गाड़ी का शीशा खोलकर पत्रकारों का अभिवादन करते मुख्यमंत्री आवास के अंदर चले गये. थोड़ी देर बाद चर्चा तेज हुई कि दूसरे दरवाजे से विधायकों की बस निकल सकती है. पत्रकार दूसरे दरवाजे की तरफ भागे, अचानक इस दरवाजे पर हलचल तेज हो गयी.

तीन बसों में निकला विधायकों का काफिला 

अंदर के दरवाजे से विधायक और उनकी सुरक्षा में तैनात जवान नजर आने लगे थे. थोड़ी देर तक एक एंबुलेंस नजर आती रही. लेकिन, अचानक एक ब्लू रंग की बस नजर आयी. इसके पीछे पीले रंग की बस. दरवाजे तक पहुंचते-पहुंचते यह साफ हो गया कि विधायक यहां से एक साथ बस में सवार होकर निकल रहे हैं. विधायकों ने यहां भी पत्रकारों का हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया और तेजी से आगे बढ़ गये.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/1032207357489941 कहां जा रहे हैं विधायक ? 

मुख्यमंत्री आवास से गाड़ियों का काफिला बस के साथ निकल गया, लेकिन अब भी स्थिति साफ नहीं थी कि विधायक कहां जा रहे हैं. अलग-अलग सूत्रों से अलग-अलग तरह की जानकारियां. छत्तीसगढ़, बंगाल. नेतरहाट और खूंटी. अचानक एक सूत्र ने जानकारी दी कि विधायक खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड में मौजूद लतरातू डैम जा रहे हैं.

Undefined
Jharkhand political crisis: पिकनिक मनाकर लतरातू से रांची लौटे विधायक, पढ़ें आंखों देखा हाल 2

इसके बाद दौर शुरू हुआ तस्वीरों का. पहली तस्वीर सामने आयी, जिसमें मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ बैठे नजर आ रहे .हैं फिर एक के बाद एक कई तस्वीरें, जिसमें मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ बोटिंग करते नजर आये. शाम होते- होते विधायक रांची लौट आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें