Jharkhand Weather Alert: झारखंड के एक हिस्से में रविवार (28 अगस्त 2022) को भारी वर्षा होगी. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Center) ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम की चेतावनी (Weather Alert) में कहा गया है कि झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी.
वहीं, रांची में 31 अगस्त तक बादल छाये रहेंगे. हर दिन एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मौसम का मिजाज बदला, रांची-खूंटी में वज्रपात के साथ होगी बारिश, IMD की चेतावनी
मौसम केंद्र के अनुसार, पूरे राज्य में 28 और 29 अगस्त को हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. शनिवार को भी राजधानी के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हुई. डोरंडा, धुर्वा, मेन रोड आदि इलाके में अच्छी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने करीब 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की.
पिछले 24 घंटे के बीत करें, तो झारखंड में कहीं-कहीं बहुत हल्के से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 6.5 मिलीमीटर वर्षा लोहरदगा में रिकॉर्ड की गयी. इस दौरान अधिकतम तापमान देवघर में दर्ज किया गया. देवघर में उच्चतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेंटीग्रेड गुमला में दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र ने कहा है कि रविवार को राज्य के उत्तरी भाग में स्थित संताल परगना (देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ तथा साहिबगंज) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. दो सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने जारी किया है. कहा कि शनिवार को पूरे राज्य में मानसून थोड़ा कमजोर था. इस कारण कहीं -कहीं हल्की बारिश हुई. 30 अगस्त के बाद मानसून के फिर कमजोर होने की उम्मीद है.
Also Read: Jharkhand Weather Update: रांची में 38.2 मिमी वर्षा, जानें कल कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
मौसम केंद्र ने कहा है कि 28 अगस्त को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. इस दौरान मेघ गरजेंगे और कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. किसानों को सलाह दी गयी है कि मौसम सामान्य होने पर ही खेतों में जायें.