11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की अस्थिर राजनीति पर बन्ना गुप्ता ने कहा- भाजपा जनादेश का कर रही अपमान

राज्यपाल रमेश बैस के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने के निर्णय लिए जाने के बाद राज्य में राजनीतिक उथल-पूथल मची हुई है. राज्य में नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार आमलोगों के लिए जिस तरह से काम कर रही है. ऐसे में भाजपा परेशान है.

Jharkhand Political Situation: राज्यपाल रमेश बैस के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने के निर्णय लिए जाने के बाद राज्य में राजनीतिक उथल-पूथल मची हुई है. राज्य में नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार आमलोगों के लिए जिस तरह से काम कर रही है. ऐसे में भाजपा परेशान है. यहां की राजनीति को भाजपा दूषित करना चाहती है.

भाजपा जनादेश का अपमान कर रही

हेमंत सोरेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम लोगों के लिए काम कर रहे हैं. एक के बाद एक बेहतरीन काम कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी परेशान है. जब राज्य सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ रहा है, तो भाजपा चिंतित है. भाजपा किसी न किसी तरह से सरकार को गिराना चाहती है. हम सरकार को बचाना चाहते हैं. भाजपा जनादेश का अपमान कर रही है.

Also Read: Hemant Soren Live Updates News: मुख्यमंत्री आवास में कुछ देर में शुरू होगी बैठक

राज्य की राजनीति को भाजपा कर रही दूषित

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखंड की राजनीति अलग है. भाजपा यहां की राजनीति को दूषित करने की कोशिश कर रही है. अगर चुनाव आयोग एक सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट भेजता है, तो यह खुलने से पहले ही लीक हो जाता है. उन्होंने कहा गठबंधन सरकार के हालिया फैसलों से आदिवासी क्षेत्रों में भाजपा के आधार पर असर पड़ेगा.

https://fb.watch/f9twg_IHOu/

पहले दिन से सरकार गिराने की चल रही साजिश

एएनआई ट्विट के मुताबिक बंधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा परेशान है. इसलिए, वे पहले दिन से ही इस सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं. जब भी कोई आदिवासी व्यक्ति राज्य का सीएम बना तो उन्होंने उसे अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया. क्या राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर राज्य के विधायकों को बाहर स्थानांतरित किया जाएगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी स्थिति ऐसी नहीं है. ऐसे फैसले सीएम और पार्टी प्रमुख लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें