Lucknow News: राजधानी लखनऊ के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) में नए सत्र (Session) में प्रवेश (Admission) के लिए 31 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद एडमिशन काउंसिलिंग शुरू की जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए प्रवेश समन्वयक प्रो. अरुण तिवारी ने बताया कि पहले चरण के तहत बीटेक और बीआर्क पाट्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि एडमिशन क्रमश: जेईई मेन और नाटा की मेरिट से होंगे. इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद शुरू होगा